advertisement
Ramzan 2022: रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. इस पूरे महीने इस्लाम धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति रोजा रखता है. लेकिन बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं और बीमार लोगों को रोजा न रखने की छूट है. इसके अलावा जो लोग यात्रा पर हैं, उन्हें भी रोजा रखने में छूट मिलती है.
इस साल रमजान का महीना 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है. रमजान के महीने में 30 दिनों तक रोजा रखा जाता हैं इस दौरान मुसलमान सूर्य निकलने के बाद और सूर्य अस्त होने से पहले अन्न ग्रहण नहीं करते है. इस एक महीने में रोजे के दौरान सभी तय वक्त पर सुबह को सहरी और शाम को इफ्तार करते हैं.
रोजे में सहरी और इफ्तार दोनों ही अपनी-अपनी भूमिका हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी का समय होता है. इस दौरान लोग खाते-पीते हैं. इसके बाद सुबह फज्र की अजान के साथ रोजा शुरू होता है और सूरज ढलने के बाद मगरिब की अजान होने पर रोजा खोला जाता है.
यदि किसी बीमार व्यक्ति को डॉक्टर ने भूखे रहने से मना किया है. या फिर वो कुछ ऐसी दवा खा रहा है जिसे छोड़ने से उसकी बीमारी बढ़ जाएगी तो वो रोजा छोड़ सकता है.
यदि कोई लंबी यात्रा पर है और रोजा रखने में परेशानी आ सकती है तो रोजा छोड़ा जा सकता है. लेकिन छोड़े हुए रोजे का बदला बाद में रोजा रख कर पूरा करना होगा.
इस तरह प्रेग्नेंट महिला या नई-नई मां बनने वाली महिला, जो बच्चे को दूध पिलाती हैं, उसे भी रोजा रखने की छूट हैं
बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भी रोजा रखने में छूट दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)