Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ramzan Mubarak 2022 Wishes: रमजान की इन Message, Quotes, Images से दें मुबारकबाद

Ramzan Mubarak 2022 Wishes: रमजान की इन Message, Quotes, Images से दें मुबारकबाद

Ramzan 2022 Wishes: हम आपके लिए कुछ खास मैसेज, कोट्स लेकर आए है, जिनके जरिए आप अपनों को मुबारकबाद दें सकते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ramzan 2022</p></div>
i

Ramzan 2022

(फोटो:Pixabay)

advertisement

Ramzan Mubarak 2022 Wishes in Hindi: इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान इस साल 2 अप्रैल से शुरु हो रहा है. रमजान के पूरे एक महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं.

इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्य उदय के बाद और सूर्यास्त होने से पहले न अन्न ग्रहण करते हैं और न ही पानी. सूर्योदय से पहले सुबह की सहरी (Sehri) के साथ रोजे की शुरुआत होती है और सूर्यास्त के बाद इफ्तार (Iftar) के साथ ही रोजा खोला जाता है.

रमजान के दौरान लोग अपने दोस्तों, परिवार वालों को सोशल मीडिया पर मैसेज करके या स्टेटस लगाकर रमजान की बधाई देते हैं. आज हम आपको इस खास मौके पर कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए है, जिनके जरिए आप अपने प्रियजनों को रमजान मुबारक कह सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ramzan Mubarak 2022 Wishes: essages, Quotes, Images, Greetings

1. चांद सूरज और ये तारे,

कहने आए हैं तुमको सारे,

रमजान में रोजे की मांगो दुआ,

और समझो हर सपना है पूरा हुआ

Ramzan Mubarak

2. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें...

Ramzan Mubarak

Ramzan

(फोटो: istock)

3. रमजान का चांद देखा,

रोजे की दुआ मांगी,

रोशन सितारा देखा,

आप की खैरियत की दुआ मांगी.

रमजान मुबारक

4. खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो,

आप जिसे चाहें वो आपके करीब हो,

आप पर अल्लाह का करम कुछ इस तरह हो,

मक्का और मदीना की आपको जियारत नसीब हो.

रमजान मुबारक

andhrawishesh

Ramadan 2022

5. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,

बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए,

चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,

आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!

रमजान मुबारक

6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही,

आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.

रमजान मुबारक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT