Mother’s Day 2019: व्हाट्सऐप पर ये मैसेज भेजकर मां को करें खुश

आप चाहें तो इस मदर्स डे अपनी मां के साथ शॉपिंग, डिनर या लंच डेट, फिल्म देखने, बाहर घूमने जा सकते हैं.

क्विंट हिंदी
रिलेशनशिप
Updated:
Happy Mother’s Day 2019 Wishes in Hindi: मां को भेजें ये मैसेज
i
Happy Mother’s Day 2019 Wishes in Hindi: मां को भेजें ये मैसेज
(फोटो: istock)

advertisement

12 मई, रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग सुबह उठते ही अपनी मां को बधाई देने लगते हैं. कुछ गिफ्ट्स लाते हैं तो कुछ Mother's Day का पूरा दिन मां के साथ रहकर बिताते हैं. आप भी चाहें तो इस मदर्स डे अपनी मां के साथ शॉपिंग, डिनर या लंच डेट, फिल्म देखने, बाहर घूमने जा सकते हैं.

जो लोग अपने घर से दूर हैं वे व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज कर या स्टेट्स लगाकर अपनी मां को Mother's Day Wish करते हैं. इसलिए हम आपको इस बेहद खास अवसर पर कुछ ऐसे मैसेज, स्टेटस और कोट्स बता रहे हैं जिन्हें आपकी मां पढ़कर बहुत खुश हो जाएंगी.

Happy Mother's Day 2019 Wishes on Whatsapp: मां को भेजे ये संदेश

1- बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा, कुछ नहीं अनमोल होता है.

Happy Mother's Day!

2- मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही, अपने हृदय में प्यार और खुशी की लहर आ जाती है और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..

Happy Mother's Day!

3- जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं.. मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!

Happy Mother's Day!

4- जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं, तो चोट लगती है मां के दिल को, और जब तक हमारी चेहरे पर हंसी नहीं देखती तब तक उसके दिल को सकूं नहीं मिलता हैं

Happy Mother's Day!

5- मां है तो लोरी है शगुन है, मां है तो गीत है उत्सव है, मां है तो मंदिर है मोक्ष है, मां है तो मुमकिन है शहंशाह होना, मां के आंचल से बड़ा दुनिया में कोई साम्राज्य नहीं

Happy Mother's Day!

6- शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, तो वो पूरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने 'मां' लिख दिया.

Happy Mother's Day!

7- सूना-सूना सा मुझे घर लगता है, मां नहीं होती है, तो मुझे डर लगता है.

Happy Mother's Day!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 May 2019,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT