advertisement
सेक्स के दौरान महिलाएं प्रेगनेंसी से बचने के लिए अक्सर गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं या फिर फीमेल कंडोम उपयोग में लाती हैं. लेकिन पुरुषों के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन है. महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने के लिए पुरुष सिर्फ कंडोम का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. लेकिन अब उन्हें इस समस्या का समाधान मिल सकता है.
रिसर्चरों के मुताबिक, पुरुषों के लिए लंबे समय से गर्भनिरोधक दवाइयां बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उन्हें इसमें कुछ खास कामयाबी नहीं मिल पाई है.
कुछ पुरुषों का भी मानना है कि सेक्स के दौरान कंडोम के इस्तेमाल से उन पलों का मजा कम हो जाता है. लेकिन महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने के लिए मजबूरी में ये इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन अब पुरुषों को इसका विकल्प मिल सकता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही पुरुषों के लिए एक नई टेक्नोलॉजी आने वाली है. इसके तहत उन्हें कंडोम के इस्तेमाल से निजात मिल जाएगी और अनचाहे गर्भ से भी छुटकारा मिल जाएगा.
ये तकनीक त्वचा के जरिए शरीर में दवा पहुंचाएगा और शरीर में एक धीमी गति से रिलीज हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पुरुषों के शरीर पर कोई बुरा असर भी नहीं होगा. इस तरह सिर्फ बटन को ऑन या ऑफ करके पुरुष अपने स्पर्म को कंट्रोल कर सकेंगे.
ये तकनीक जर्मनी में, यूरोलॉजी के एक प्रोफेसर ने विकसित की है. इसे शुक्राणु नलिकाओं में प्रत्यारोपित किया जा सकता है और 2 सेमी से कम लंबे स्विच के साथ खोला और बंद किया जा सकता है.
हालांकि लोगों को ये तकनीक कब तक मिल पाएगी, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)