advertisement
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी 30 जनवरी को पुण्यतिथि (Shaheed Diwas or Martyrs' Day) है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बापू के मुंह से निकले अंतिम शब्द थे 'हे राम'. इस दिन को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं. आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके कुछ अनमोल विचार:
महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे. भारत की आजादी में गांधी ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी. देश की आजादी के लिए वो कई बार जेल भी गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)