Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट ऐसे बुक करें

Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट ऐसे बुक करें

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हर साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाता है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Republic Day 2023</p></div>
i

Republic Day 2023

(फोटो- i stock)

advertisement

Republic Day Parade Tickets: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने का पोर्टल 6 जनवरी, 2023 से लाइव हो गया है. यह नई सुविधा रक्षा मंत्रालय की पहल पर आत्म निर्भर, भारत रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर शुरू हुई हैं, जहां जाकर गणतंत्र दिवस परेड देखने का टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हर साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में किया जाता है.

इस दौरान कर्तव्य पथ पर जल, थल और वायु सेना समेत सुरक्षाबलों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड का लाइव प्रसारण टीवी चैनलों पर भी किया जाता है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने कर्तव्य पथ भी पहुंचते हैं. परेड स्थल पर जाने और वहां बैठकर परेड देखने के लिए टिकट बुक करना पड़ता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा यह टिकट स्पेशल काउंटर पर भी बेची जाती हैं, टिकट खरीदने के लिए बूथ/काउंटर निम्नलिखित स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे.

  • सेना भवन (गेट नंबर 2)

  • शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)

  • जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास)

  • प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)

  • संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस)

समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक खरीद पाएंगे.

Republic Day Parade Tickets: ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं.

  • अब अपने मोबाइल नंबर के साथ पोर्टल पर पंजीकरण करें.

  • कैप्चा कोड दर्ज करें और मांगी गई आवश्यक डिटेल दर्ज करें.

  • अब ओटीपी दर्ज करें और अपनी पसंद का टिकट चुनें.

  • सभी डिटेल दर्ज करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करें.

  • टिकट पास/टिकट ईमेल/एसएमएस के माध्यम से डिजिटल रूप से प्राप्त होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT