advertisement
रिपब्लिक डे पर हर साल बेहद खास परेड देखना का मौका मिलता है. इस साल भी 26 जनवरी को राजपाथ पर इसका भव्य नजारा दिखेगा. शुक्रवार को फाइनल परफॉर्मेंस देने से पहले राजपथ पर मंगलवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. ये परेड राजपथ से लाल किला तक गुजरेगी. परेड की कुछ खास झलकियां देखते हैं यहां
इस बार रिपब्लिक डे परेड बेहद खास होगी. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 10 आसियान देशों के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. ये 10 देश ब्रुनेई, कंबोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, थाइलैंड और वियतनाम हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि दस देशों के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आमतौर किसी एक देश के राष्ट्राध्यक्ष विशेष अतिथि हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें- स्पाइसजेट ने शुरू की 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल'
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)