Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘शाहीन बाग से आंदोलन शुरू करने की कोई पुख्ता योजना नहीं थी’

‘शाहीन बाग से आंदोलन शुरू करने की कोई पुख्ता योजना नहीं थी’

कैसे शुरू हुआ था शाहीन बाग में प्रदर्शन?

सिमी पाशा
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो: Altered by Arnica Kala/ The Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Arnica Kala/ The Quint)

advertisement

(डिस्क्लेमर: यहां पत्रकार और लेखिका सिमी पाशा की किताब ‘शाहीन बाग एंड द आइडिया ऑफ इंडिया: राइटिंग्स ऑन अ मूवमेंट फॉर जस्टिस, लिबर्टी एंड इक्वैलिटी’ के चैप्टर ‘द नाइट ऑफ ब्रोकेन ग्लास: 15 दिसंबर 2019’ के अंश को अनुमति के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है. इस किताब का संपादन सीमा मुस्तफा ने किया है. इस किताब के प्रकाशक हैं, स्पीकिंग टाइगर बुक्स)

(नोट: सब हेडिंग्स मूल पाठ का हिस्सा नहीं हैं, और इसे द क्विंट ने शामिल किया है.)

उस रात उनके लिए खुद पर काबू रखना मुश्किल था. शायद इसकी वजह यह थी कि वर्दीधारी लोगों पर उनका भरोसा टूट गया था जिन्होंने उनकी रक्षा की कसम खाई थी, या वो विश्वास जिसकी हाल के वर्षों में कई बार परीक्षा हुई थी कि सरकार भले ही उनके साथ अन्याय कर सकती है पर सार्वजनिक रूप से उन्हें बेइज्जत नहीं करेगी. उन्हें बार-बार यह खोखला आश्वासन दिया गया था कि सरकारी मशीनरी उनकी रक्षा के लिए है. आप इसे भोलापन कह सकते हैं, पर उन्हें पक्का यकीन था कि दुनिया के सबसे बड़े और अनूठे धर्मनिरेपक्ष और लोकतांत्रिक देश में उन्हें कुछ विशेष अधिकार मिले हुए हैं.

उस रात उन्हें यह महसूस हुआ कि उनके लिए कोई नहीं है- वे खुद ही एक दूसरे के लिए हैं.

''हम डरे हुए थे''

जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बंदूकों की आवाज गूंजी, जहां स्टूडेंट्स नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, और हवा में आंसू गैस का धुआं घुल गया, तो लोग अपने-अपने मोहल्लों से निकलकर सड़कों पर आ गए. वे लोग डर, घबराहट, अविश्वास और उथल-पुथल से भरे हुए थे. कहीं उनके बच्चों को गोली न मार दी जाए, उनके साथ बर्बरता न की जाए, उन्हें गिरफ्तार न कर लिया जाए. लोग एक दूसरे के घरों के दरवाजे खटखटा रहे थे, जो लोग बेखबर थे, उन्हें सब बता रहे थे. कुछ ही मिनटों के अंदर उनके फोन पर स्टूडेंट्स के वीडियो आने लगे- पुलिस वाले उन्हें सड़कों पर घसीट रहे थे, बेरहमी से उन पर लाठियां बरसा रहे थे. ऐसी खबरें थीं कि पुलिस वाले कैंपस की लाइब्रेरी, मस्जिद, क्लासरूम्स और लड़कियों के हॉस्टल में घुस गए हैं. खूब से लथपथ, घायल स्टूडेंट्स की तस्वीरें वायरल होने लगीं, लोग अपने बच्चों को बचाने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस की तरफ भागने लगे.

शाहीन बाग में रहने वाली अड़तीस साल की मल्का ने बताया, वह रात का खाना बना रही थीं जब उनको एक सहेली का फोन आया. वह रो रही थी कि उसकी बेटी कैंपस के अंदर फंसी हुई है. मल्का ने किचन काउंटर पर आधी कटी सब्जियां, स्टोव पर आधा पका मसाला जस का तस छोड़ा, अपना दुपट्टा उठाया और दरवाजे की ओर दौड़ीं.

‘’जब मैं वहां (जामिया) पहुंची तो अंधेरा हो चुका था. हमने देखा कि लड़कियां बाउंड्री वॉल से कूद रही हैं और पास के बाटला हाउस की तरफ भाग रही हैं. हालांकि हम उन्हें पहचानते नहीं थे. मेरी सहेली को अपनी बेटी नहीं मिली और उसका फोन भी अनरीचेबल आ रहा था. मैं उस समय को भूल नहीं सकती, जब हम उसकी बेटी को ढूंढने के लिए सड़कों पर भटक रहे थे. हम बहुत डरे हुए थे. आखिरकार, उसकी बेटी का फोन आया कि वह किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हो गई है.’’ 
शाहीन बाग में रहने वाली अड़तीस साल की मल्का ने सिमी पाशा को बताया

मल्का को पता चल चुका था कि उनकी सहेली की बेटी हिफाजत से है, फिर भी उन्होंने कैंपस में बहुत से स्टूडेंट्स की मदद की.

''हम पहले से सड़कों पर बैठे थे, और हमने तय किया कि हम वहीं बैठे रहेंगे''

2019 में यूनिवर्सिटी के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पास होने वाला उन्नीस साल का हम्जा (नाम बदला हुआ) याद करता है कि वह उस वक्त कैंपस की लाइब्रेरी में पढ़ रहा था जब सुरक्षा कवच पहने और हाथों में लाठियां लिए पुलिसवाले वहां घुस आए.

''उन्होंने खिड़कियां और कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं और किताबें जमीन पर फेंकने लगे. हम हैरान थे. हम उठे और पिछले दरवाजे से भागने लगे, पर वे हमारे पीछे दौड़ रहे थे और बोल रहे थे- सा$ क*$, तुम्हें आजादी चाहिए? आओ हम देते हैं आजादी.''

सत्ताइस साल के मुश्ताक (नाम बदला हुआ) को इसकी खबर मिली तो वह अपनी बाइक से यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचा. मुश्ताक का पास ही में एक छोटा सा कारोबार है.

‘’ओखला में लगभग दो लाख लोग सड़कों पर थे. हम कैंपस पहुंचे और घायल स्टूडेंट्स को पास के अस्पताल पहुंचाने लगे. हमें नहीं पता था कि हम और क्या कर सकते हैं.’’
सत्ताइस साल के मुश्ताक (नाम बदला हुआ) ने सिमी पाशा को बताया

मुश्ताक को यह याद नहीं कि उसे शाहीन बाग जाने के लिए किसने कहा था. ‘कुछ मैसेज भेजे गए थे जिनमें लोगों से कहा गया था कि वे कालिंदी कुंज के पास शाहीन बाग के बस स्टॉप पर पहुंचें.’ जब वह वहां पहुंचा तो उसने देखा कि दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क पर करीब पंद्रह हजार लोग खड़े हुए थे.

''हम फुटपाथों और सड़क पर बैठ गए और बात करने लगे कि अब क्या किया जाना चाहिए. कुछ लोग एंटी सीएए पोस्टर और तिरंगे लेकर पहुंचे. किसी ने सलाह दी कि हमें विरोध में सड़क रोक देनी चाहिए. हम पहले से सड़क पर बैठे थे, हमने सोचा कि हम अब यहीं बैठे रहते हैं.'', मुश्ताक ने बताया

''यह साफ था कि न तो कोई नेता था, और न ही कोई मास्टरमाइंड''

शाहीन बाग से कोई आंदोलन शुरू किया जाए- इसकी न तो कोई योजना थी, न कोई मंसूबा और न ही कोई इरादा. एक से दूसरे की राह निकली और जब तक वे लोग इसे समझते, वे एक जबरदस्त विरोध का केंद्र बन चुके थे.

जामिया में पुलिसिया कार्रवाई के बाद जिन मर्दों ने लगभग छह दिनों तक ट्रैफिक रोका, वे जानते थे कि पुलिस जब चाहे तब उनके विरोध प्रदर्शन को नाकाम कर सकती है, इसलिए अब औरतों ने मोर्चा संभालने का फैसला किया. किसी ने रिक्शे पर कुछ दरियां और कंबल लादे और शाहीन बाग के बस स्टॉप ले आया.

उस ऐतिहासिक प्रदर्शन की पहली सर्द रात को आसमान के नीचे लगभग पंद्रह औरतें एक दूसरे से चिपकी सी बैठी थीं.

अगली शाम तक बर्फीली हवाओं और कुहासे से बचाने के लिए उनके सिर पर एक तंबू बांध दिया गया. आस पड़ोस की औरतें, जो घरेलू कामकाज के चलते पूरे दिन वहां नहीं बैठ सकती थीं, शाम को अपने साथ गर्म चाय और घर का पका खाना ले आईं. किसी ने एक पुराना म्यूजिक सिस्टम लगा दिया जिससे देशभक्ति के अलावा पुराने फिल्मी गाने बजाए जा सकें.

कुछ दिनों बाद एक माइक लगा दिया गया जिस पर सार्वजनिक घोषणाएं, भाषण और कविता पाठ होने लगे.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के यंग स्टूडेंट्स ने आर्ट वर्क, पोस्टर बनाने और छपाने, ग्राफिटी बनाने और आर्ट इंस्टॉलेशंस की जिम्मेदारी उठा ली. एनजीओज के वॉलंटियर्स ने मेडिकल सेंटर और लीगल सेल बना लिए. भीड़ बढ़ती गई तो खाने के समय आसपास की दुकानों से ‘कुख्यात’ बिरयानी के पैकेट आने लगे.

जैसा कि किसी भी स्वाभाविक प्रदर्शन में होता है, लोग और छोटे-छोटे समूह अपनी इच्छा से काम करने लगते हैं और जिम्मेदारियां उठाने लगते हैं.

शुरुआती अव्यवस्था के बाद फ्लूड स्ट्रक्चर्स ने उभरना शुरू कर दिया, लेकिन यह साफ था कि इसका न कोई नेता है और न कोई आयोजक, और जैसा कि सरकार ने कहा था, न ही इसका कोई मास्टरमाइंड था.

(ये लेखिका के निजी विचार हैं. द क्विंट का उनसे सहमत होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2020,07:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT