Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी के मौसम में कैसे करें सही परफ्यूम का चुनाव?

गर्मी के मौसम में कैसे करें सही परफ्यूम का चुनाव?

परफ्यूम खरीदते वक्त आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
सही परफ्यूम करें इस्तेमाल 
i
सही परफ्यूम करें इस्तेमाल 
(फोटो:स्क्रीनशॉट)

advertisement

गर्मी का मौसम हो और पसीना ना हो... ये तो हो नहीं सकता. पसीना और उसकी दुर्गंध, हमारा मूड खराब कर देती है. ऐसे में अपने तन-मन को खुश करने के लिए और पसीने से छुटकारा पाने के लिए हमें चाहिए होता है परफ्यूम. परफ्यूम लगाना हर किसी को पसंद होता है और बाजार में आपको इसकी काफी वैरायटी मिल जाती हैं. लेकिन हमारे लिए जरूरी है सही परफ्यूम का चुनाव करना.

परफ्यूम खरीदते वक्त आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा.(फोटो: ट्विटर)

कैसे करें सही परफ्यूम का चुनाव?

परफ्यूम खरीदते वक्त आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा. सस्ते और घटिया परफ्यूम से स्किन में एलर्जी हो सकता है और स्किन पर छाले भी हो सकते हैं. अगर आप किसी ब्रांड का परफ्यूम यूज कर रहें हैं, तो उसे ही यूज करते रहें, क्योंकि बार-बार ब्रांड बदलने से स्किन रिएक्शन होने का खतरा होता है. परफ्यूम खरीदते वक्त चेक करिए कि किसी परफ्यूम में एसिड की मात्रा ज्यादा तो नहीं है, क्योंकि इससे खुजली और रैशेस की समस्या हो सकती है.

कैसे करें परफ्यूम का चुनाव(फोटो: ट्विटर)

परफ्यूम सही है या नहीं इसका पता लगाने के लिए जब भी आप परफ्यूम खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसे अपनी कलाई पर लगा के देख लें. अगर दस मिनट तक कोई खुजली या दाग नहीं पड़ता तो यह आपकी स्किन के लिए सही है. ज्यादातर नेचुरल फ्रैगरेंस वाले परफ्यूम बेहतर साबित होते हैं और खुशबू की जांच करने के लिए एसी से बाहर आकर चेक करें, क्योंकि एसी का असर परफ्यूम की खुशबू पर पड़ता है.

(फोटो: ट्विटर)

बदलते मौसम में जैसे हमारा पहनावा बदल जाता है, वैसे ही हर मौसम और अवसर पर परफ्यूम का उपयोग भी बदल जाता है. परफ्यूम का सही चुनाव हमारे व्यक्तित्व के साथ जुड़ जाता है और हमारी लाइफस्टाइल की निशानी बन जाता है. इसलिए हर मौसम के मुताबिक ऐसा परपफ्यूम लें, जो आपके स्किन की केयर करे. गर्मियों में धूप, मिट्टी ज्यादा होती है और पसीना भी ज्यादा आता है, तो इस मौसम में आप ऐसे परफ्यूम चुनें जो गर्मी और आद्रता झेल सकें. पसीने और उसकी बदबू से छुटकारा दिलाने में डिओडेरेंट, टैलकम पाउडर और परफ्यूम का सही चुनाव अच्छा साबित हो सकता है.

गर्मियों में धूप, मिट्टी ज्यादा होती है और पसीना भी ज्यादा आता है,(फोटो:ट्विटर) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गर्मियों में तेज खुशबू से ज्यादा हल्की खुशबू वाले डियोडेरेंट अच्छे होते हैं, क्योंकि तेज खुशबू वाले डियोडेरेंट से स्किन पर जलन या रिएक्शन हो सकता है. टेलकम पाउडर भी पसीने में कामगार होते हैं, लेकिन हाइजिन की नजर से ये उपयोगी नहीं माने जाते. गुलाब, चंदन और खस नेचुरल माने जाते हैं इसलिए इनसे बने डियोडेरेंट गर्मियों के लिए सही होते हैं. जबकी बाजार में बिकने वाले परफ्यूम रासायनिक पदार्थों से बने होते हैं.

गर्मियों में तेज खुशबू से ज्यादा हल्की खुशबू वाले डियोडेरेंट अच्छे होते हैं(फोटो: ट्विटर)
(फोटो: ट्विटर)

सही परफ्यूम का चयन करते वक्त कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है, परफ्यूम को सूंघने से ज्यादा उसे स्किन पर यूज करने से खुशबू का पता चलता है.

(फोटो: ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT