advertisement
Shardiya Navratri 2021 Calendar: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. जो कि इस साल 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे है और 15 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के साथ समाप्त होंगे. इस साल विजयादशमी का त्यौहार 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
नवरात्रि को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. गुजरात में मां की भक्ति में गरबा करने का रिवाज है तो वहीं बंगाल में मां की भक्ति के दौरान सिंदूर खेलने की परंपरा है. इन दिनों घर से लेकर मंदिरों व पांडालों में मां दुर्गा के जयकारों की गूंज सुनाई पड़ती है.
9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र के दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हर एक दिन देवी के एक अलग रूप की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते है. यहां हम आपको नवरात्रि के हर दिन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.
नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 पहला दिन: प्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा घटस्थापना
नवरात्रि 8 अक्टूबर 2021 दूसरा दिन: द्वितीया माँ ब्रह्मचारिणी पूजा
नवरात्रि 9 अक्टूबर 2021 तीसरा दिन: तृतीय माँ चंद्रघंटा पूजा
नवरात्रि 10 अक्टूबर 2021 चौथा दिन: चतुर्थी मां स्कंदमाता की पूजा
नवरात्रि 11 अक्टूबर 2021 पांचवां दिन: मां कात्यायनी की पूजा
नवरात्रि 12 अक्टूबर 2021 छठा दिन: षष्ठी माँ कालरात्रि की पूजा
नवरात्रि 13 अक्टूबर 2021 सातवां दिन: सप्तमी मां महागौरी पूजा
नवरात्रि 14 अक्टूबर 2021 आठवां दिन: अष्टमी मां सिद्धिदात्री की पूजा
नवरात्रि 15 अक्टूबर 2021 नौवां दिन: नवरात्रि पारण/दुर्गा विसर्जन, दशहरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)