advertisement
Subhash Chandra Bose Jayanti 2022: देशभर में नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती मनाई जा रही है. उनके जन्मदिन के दिन उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी जाती है. सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था और उनका निधन 18 अगस्त, 1945 ताइवान में हुआ था.
सुभाष चंद्र बोस के 7 भाई और 6 बहनें थीं. सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा..!" का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस, आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. ऐसे में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम आपके लिए उनके विचार लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.
1. ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा''
2. ''मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती.''
3. ''मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन -कौन जीवित बचेंगे, परंतु मैं यह जानता हूं कि अंत में विजय हमारी ही होगी''
4. ''जो अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं और उधार की ताकत वाले घायल हो जाते हैं.''
5. ''आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके; एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके''
6. ''हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है.''
7. ''याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है''
8. ''मां का प्यार सबसे गहरा होता है- स्वार्थरहित. इसको किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता.''
9. ''जिस व्यक्ति के अंदर 'सनक' नहीं होती वो कभी महान नहीं बन सकता. लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी कुछ और होना चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)