advertisement
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से 'रसोड़े में कौन था' (Rasode Me kon Tha) ट्रेंड कर रहा है. जिसे लोग अपने-अपने अंदाज में पेश कर रहे हैं. अब केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने भी 'रसोड़े में कौन था' को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
स्मृति ईरानी ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में, स्मृति ईरानी साल 2010 के लोकप्रिय धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' में कोकिलाबेन (Kokilaben) के मशहूर संवाद 'रसोड़े में कौन था' की लिपसिंक करते हुए दिखाई दे रही हैं. ठीक इसी तरह से बाकी के किरदारों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के विज़ुअल को शामिल किया गया है.
वीडियो के अंत में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा 'राहुल ही राशि है' कहते दिख रहे हैं. ऐसा उन्होंने एक टेलीविजन न्यूज चैनल में अपने दिए इंटरव्यू में कहा था. उसी एक क्लिप को वीडियो में जोड़कर पेश किया गया है. अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए स्मृति ने लिखा, "बस अब यही बचा था."
अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए स्मृति ने लिखा, “बस अब यही बचा था.” स्मृति ईरानी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)