advertisement
Solar Lunar Eclipse October 2023: अक्टूबर के महीने में 2 ग्रहण लगने जा रहें हैं जिसमें एक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) और दूसरा चंद्र ग्रहण (chandra Grahan 2023). इसकी शुरुआत 14 अक्टूबर को होगी जब एक वलयाकार सूर्य ग्रहण (solar eclipse) ‘रिंग ऑफ फायर' अमेरिका के 8 राज्यों में दिखाई देगा. इसके ठीक 15 दिन बाद 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. आइए जानते हैं साल 2023 का दूसरा चंद्र और सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नही.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को दिखाई देगा. ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 8.34 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि उपरांत 2.25 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
क्योंकि भारत में यह ग्रहण प्रभावी नहीं होगा, ऐसे में अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. नासा इस ग्रहण का लाइव कवरेज करेगा.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण मैक्सिको, बारबाडोस, अर्जेंटीना, कनाडा, कोलंबिया, क्यूबा, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, ब्रिटिश, आईलैंड, अरूबा, एंटीगुआ, ब्राजील, पेरू, पराग्वे, जमैका, गुयाना, त्रिनिदाद व टोबैगो, वेनेजुएला, अमेरिक, चिली, ग्रीनलैंड और सूरीनाम में दिखाई देगा.
साल का अंतिम चंद्रग्रहण अश्विन पूर्णिमा यानी 28 और 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को पूरे भारत में दिखाई देगा. चंद्रग्रहण मध्यरात्रि 1 बजकर 5 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा और रात के 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसका सूतक काल मान्य है. यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण है जिसे आंशिक चंद्र ग्रहण भी कहते हैं. ग्रहण का सूतक 28 अक्टूबर को दोपहर 2.52 बजे से शुरू होगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज को खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए.
सूतक काल के दौरान किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर नहीं जाना चाहिए.
ग्रहण में भोजन करने से परहेज करना चाहिए.
ग्रहण काल में बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)