Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुर्सी पर ज्यादा देर तक बैठना बुढ़ापे को जल्दी बुलावा देना है! 

कुर्सी पर ज्यादा देर तक बैठना बुढ़ापे को जल्दी बुलावा देना है! 

10 घंटे या अधिक समय तक रोजाना बैठने से इंसान के सेल्स बायोलाॅजिकली आठ साल अधिक पुराने हो जाते हैं.

तरुण अग्रवाल
लाइफस्टाइल
Published:


ज्यादा देर तक कुर्सी पर बैठने के कई साइड इफेक्ट हैं. (फोटो: iStock)
i
ज्यादा देर तक कुर्सी पर बैठने के कई साइड इफेक्ट हैं. (फोटो: iStock)
null

advertisement

अगर आप रोजाना लंबे समय तक कुर्सी पर बैठते हैं तो ये आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. चाहे ऑफिस में कम्प्यूटर के सामने बैठना हो, कहीं ट्रैवल करते हुए ट्रेन-कार में बैठना हो या टीवी देखते समय बैठना हो. यह न सिर्फ इंसान के मेटाबॉल्जिम के लिए बुरा है बल्कि इंसान बूढ़ा भी जल्दी हो जाता है.

जी हां, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया सेन डीयागो की स्टडी के मुताबिक, 10 घंटे या अधिक समय तक रोजाना बैठने से इंसान के सेल्स बायोलाॅजिकली आठ साल अधिक पुराने हो जाते हैं. यानी कि आपकी उम्र असल उम्र से 8 साल अधिक बूढ़ी हो जाती है.

64 से 95 साल की 1500 महिलाओं पर यह रिसर्च की गई है. जिसकी स्टडी से मालूम हुआ कि लंबें समय तक बैठने वाली महिलाएं आठ साल अधिक बूढ़ी हो गई और उनके सेल्स में टेलॉमर्स की मात्रा भी कम हो जाती है. टेलॉमर्स की मात्रा कम हो जाने से हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारी का खतरा होता है.

क्या है इस मजबूरी का समाधन

कुछ लोग चाह कर भी रोजाना बैठना कम नहीं कर सकते. उनकी जॉब इस तरह की होती है कि उन्हें कुर्सी पर बैठकर ही काम करना पड़ता है. ऐसी मजबूरी में एक्सरसाइज ही आपको बीमारियों से बचा सकता है.

इसकी सलाह रिसर्चर भी दे रहे हैं.

डॉ अलादीन शादयाब ने बताया, “लंबे समय तक बैठने वाले लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करना जरूरी है.”

डॉ अलादीन कहते हैं, एक्सरसाइज हर किसी को बचपन से ही करते रहना चाहिए और लाइफटाइम करते रहना चाहिए. रोजाना एक्सरसाइज करने से न सिर्फ इस मुसीबत से छुटकारा मिलता है बल्कि दूसरें भी कई फायदे होते हैं.

व्यायाम करने के कई फायदे

(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)
(फोटो: द क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT