Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मियों के सीजन में दुल्हन कैसे दिखें खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स

गर्मियों के सीजन में दुल्हन कैसे दिखें खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स

शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती है

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती है
i
शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती है
फोटो:iStock

advertisement

शादियों का मौसम चल रहा है, शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं गर्मी के मौसम में कैसे दुल्हन करें अपना मेकअप.

गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से स्किन खराब हो सकती है(फोटो: ट्विटर)

जून के महीने में शादियों के दौरान गर्मी की तपिश से बचने के लिए हमेशा हल्के और सिंपल मेकअप करें, जिससे वह लंबे समय तक टिका रहे और उसे बार-बार ठीक करने की जरूरत न पड़े.

गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से स्किन खराब हो सकती है. इस समस्या को कुछ घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों से काबू पाया जा सकता है. एक आइस क्यूब को साफ कपड़े में लपेटकर इससे चेहरे को धोकर साफ कर लें. इससे चेहरे के छिद्र बंद करने में मदद मिलेगी.

जब आप पाउडर प्रयोग कर रही हों, तब पाउडर को हल्की गीली स्पंज से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, जिससे यह त्वचा पर जम जाता है और लंबे समय तक रहता है. कॉमपैक्ट पाउडर लूज पाउडर की अपेक्षा ज्यादा स्टेबल रहता है. वॉटर प्रूफ मस्कारा और आई लाइनर से आंखों के मेकअप को गर्म ऋतु में बनाए रखने में मदद मिलती है.

लिपिस्टक इस्तेमाल करते वक्त हल्के गुलाबी रंग भूरे और बैंगनी रंग जैसे हल्के रंगों का इस्तेमाल करेंफोटो:iStock

लिपिस्टक इस्तेमाल करते वक्त हल्के गुलाबी रंग, भूरे और बैंगनी रंग जैसे हल्के रंगों का इस्तेमाल करें. बशर्ते यह आपकी त्वचा के रंग के अनुकूल हो. अगर आपकी त्वचा का रंग पीला है, तो नारंगी शेड की बजाय गुलाबी शेड अपनाएं. याद रखें कि रंग बहुत चमकीला नहीं होना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुलाब जल, खीरा, पपीता, नींबू रस, खस से बने ब्यूटी प्रोडक्ट को गर्मी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है.
अगर आपकी शादी रात के समय में हो रही है तो गहरे रगों का इस्तेमाल कीजिएफोटो:iStock

अगर आपकी शादी रात के समय में हो रही है तो गहरे रगों का इस्तेमाल कीजिए, क्योंकि चमकदार रंगों से आप फीकी नजर आएगीं. शादी के दौरान अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती रंग की चमकदार बिंदी लगाएं. छोटे चमकीले और रत्नों से जड़ित चमकदार रंगों की बिंदी सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं.

गर्मियों में त्वचा को हाईड्रेट करने के लिए दिन भर पर्याप्त संख्या में पानी पीना चाहिए, जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार बाहर आ सके. दिन भर पर्याप्त पानी पीने के साथ ही त्वचा को गर्मी की मार से बचाने के लिए हाइड्रो फेशियल भी करवाना चाहिए.

गर्मियों में त्वचा को हाईड्रेट करने के लिए दिन भर पर्याप्त संख्या में पानी पीना चाहिए जिससे त्वचा में प्राकृतिक निखार बाहर आ सके(फोटो:iStock)

घर से बाहर निकलने से पहले और घर वापस आने के बाद त्वचा की क्लींजिंग, टोनिंग नियमित रूप से करें. यह आप शादी से तीन महीने पहले शुरू कर दें और इससे त्वचा को आकर्षक बनाने में मदद मिलेगी.

गर्मियों में तेज धूप से त्वचा की ऊपरी परत जल जाती है, जिसे टैनिंग कहते हैं. इससे त्वचा के ऊपरी भाग में डेड स्किन सेल बन जाते हैं. इन डेड स्किन सेल्स को पीलिंग से हटाकर त्वचा को मुलायम, आकर्षक और चमकदार बनाया जा सकता है. शादी से एक महीने पहले दस दिन के अंतराल में पीलिंग करने से शादी के दिन आप का चेहरा जगमगा जाएगा.

यह भी पढ़ें: शादी के दिन चमक उठेगी आपकी स्किन, जरा इन नुस्खों को तो आजमाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2019,03:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT