Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Surya Grahan June 2021: दिन, समय, कहां देख पाएंगे समेत सभी डिटेल

Surya Grahan June 2021: दिन, समय, कहां देख पाएंगे समेत सभी डिटेल

Surya Grahan June 2021: यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जो ग्रहण के दौरान एक रिंग ऑफ फायर दिखाएगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Surya Grahan 2021 in India Date and Time</p></div>
i

Surya Grahan 2021 in India Date and Time

(फोटो: Pixabay)

advertisement

Solar Eclipse 2021 Date and Time: जब चंद्रमा सूर्य के प्रकाश के रास्ते में आ जाता है और पृथ्वी पर अपनी छाया डालता है तब सूर्य ग्रहण होता है. 10 जून 2021 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण लगभग 1:42 बजे IST से शुरू होगा और शाम 6:41 बजे समाप्त हो सकता है. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जो ग्रहण के दौरान एक रिंग ऑफ फायर दिखाएगा.

सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं - पूर्ण, आंशिक और वलयाकार, एक कुंडलाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के केंद्र को कवर करता है, जिससे सूर्य के बाहरी किनारों को छोड़कर चंद्रमा के चारों ओर अग्नि की अंगूठी सा बन जाता है.

रिंग ऑफ फायर कहां दिखेगा

Timeanddate.com के अनुसार, 10 जून, 2021 को इस सूर्य ग्रहण का वलयाकार चरण रूस, ग्रीनलैंड और उत्तरी कनाडा के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा. इस बीच, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, एशिया, आर्कटिक और अटलांटिक क्षेत्रों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Drikpanchang.com के अनुसार, 10 जून, 2021 को लगने वाला ग्रहण 0.97 परिमाण का वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा क्योंकि चंद्रमा की छाया सूर्य के केवल 97% हिस्से को कवर करेगी.

हालांकि, कुंडलाकार होने के दौरान, चंद्रमा की छाया सूर्य के केंद्र के साथ मिलकर सूर्य के चारों ओर एक गोलाकार वलय बनाती है. वलयाकारिता की सबसे लंबी अवधि 3 मिनट 44 सेकंड की होगी.

सूर्य ग्रहण कैसे देखें

किसी भी ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. नग्न आंखों से देखने के गंभीर परिणाम हो सकते है. प्रोजेक्टर के माध्यम से देखना चाहिए या दूरबीन का उपयोग कर देखना चाहिए. साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो सुबह 10:59 बजे शुरू होगा और दोपहर 03:07 बजे खत्म होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jun 2021,03:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT