advertisement
स्वामी विवेकानंद की जयंती हर साल 12 जनवरी को मनाई जाती है. इस दिन ही पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस को भी मनाते हैं. स्वामी विवेकानंद श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन 1863 को कोलकाता के कायस्थ परिवार में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. उनके पिताजी प्रख्यात वकील थे. कॉन्वेंट में पढ़े स्वामी जी बचपन से ही काफी जिज्ञासु थे. स्वामी विवेकानंद का शिकागो में दिया भाषण आज भी सबके बीच प्रसिद्ध है. जहां उन्होंने भारत और सनातन धर्म की संवेदनशीलता और गहराई को बताया था.
स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पढ़ें कुछ उनके अनमोल विचार-
स्वामी विवेकानंद को दमा और शुगर की बीमारी थी. कहा जाता है कि उन्होंने कहा भी था, 'ये बीमारियां मुझे 40 साल भी पार नहीं करने देंगी.' अपनी मृत्यु के बारे में उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और उन्होंने 39 बरस की कम उम्र में 4 जुलाई 1902 को बेलूर स्थित रामकृष्ण मठ में ध्यानमग्न अवस्था में महासमाधि धारण कर प्राण त्याग दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)