Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Teacher's Day: आपके टीचर कैसे थे- 'भगवान', क्रश या असंवेदनशील? बैठकी में आया याद

Teacher's Day: आपके टीचर कैसे थे- 'भगवान', क्रश या असंवेदनशील? बैठकी में आया याद

Teacher's Day पर जब आसपास खबरों पर नजर दौड़ाएंगे तो पाएंगे कि कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो शिक्षकों की भूमिका पर सवाल उठाती हैं

प्रतीक वाघमारे
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Teacher's Day: आपके टीचर कैसे थे- 'भगवान', क्रश या असंवेदनशील? बैठकी में आया याद</p></div>
i

Teacher's Day: आपके टीचर कैसे थे- 'भगवान', क्रश या असंवेदनशील? बैठकी में आया याद

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पैनल: प्रिया सिंह, फैजान अहमद, जीजा शेरवानी, सप्तर्षि बसक, प्रतीक वाघमारे

वीडियो एडिटर: रोहित कुमार साह

शिक्षक दिवस (Teacher's Day) पर सभी अपने शिक्षकों को बधाई देते हैं, कई छात्र उन्हें तोहफे देते हैं. जो स्कूल से निकल चुके हैं, वे भी अपने पुराने शिक्षकों को याद करते हैं. उनसे जुड़े कई किस्से उनके सामने आते हैं.

क्विंट हिंदी के इस चैट शो में भी हमने अपने पुराने शिक्षकों को याद किया, उनसे जुड़े अच्छे, बुरे किस्सों को साझा किया.

लेकिन शिक्षक दिवस पर जब आप आसपास खबरों पर नजर दौड़ाएंगे तो पाएंगे कि कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो शिक्षकों की भूमिका पर सवाल उठाती है. हाल में हुए यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना को याद कीजिए जहां एक शिक्षक के कहने पर एक सातवीं कक्षा के छात्र को बाकी बच्चों ने थप्पड़ मारे. फिर कश्मीर में एक छात्र ने बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिख दिया तो उसे उसके शिक्षक ने खूब पीटा, दिल्ली में चार मुस्लिम छात्रों को शिक्षक ने कहा कि वे 'पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते'.

कई बार ऐसी खबरें भी आती है कि शिक्षक की पिटाई से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ जाए. लेकिन क्या पिटाई से ही बच्चों को सीख दी जाती है. क्या आपके साथ कभी किसी शिक्षक ने भेदभाव किया है? या आपको किसी शिक्षक से कभी प्यार हुआ है, सुनिए ऐसे ही कई किस्से क्विंट हिंदी के इस शो में...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT