Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शादी के दिन चमक उठेगी आपकी स्किन, जरा इन नुस्खों को तो आजमाएं 

शादी के दिन चमक उठेगी आपकी स्किन, जरा इन नुस्खों को तो आजमाएं 

अपनी शादी से 45 दिन पहले स्किन की देखभाल शुरू कर दें

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
चेहरे पर हो निखार तो खूबसूरती और खिल उठेगी
i
चेहरे पर हो निखार तो खूबसूरती और खिल उठेगी
( फोटो:Twitter )

advertisement

शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत और अलग नजर आना चाहती है और आपको खूबसूरत लुक देने में सिर्फ सुंदर कपड़े ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन भी अहमियत रखती है. कोस्मोडर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक्स की फउंडर और जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट चित्रा वी. आनंद ने शादी के दिन खूबसूरत स्किन पाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं :

खूबसूरती और परवान चढ़ेगी, जब चमकेगी आपकी स्किन( फोटो:iStock )

अपनी शादी से 45 दिन पहले स्किन की देखभाल शुरू कर दें. यह देखें कि आपकी स्किन कैसी है- ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव या नॉर्मल.

दुल्हन बनने जा रही कुछ लड़कियां शादी के ठीक पहले स्किन को लेकर प्रयोग करना शुरू कर देती हैं. शादी के ठीक पहले कुछ भी नया इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंचने की आशंका भी रहती है. आपके पास जिंदगी के इस खास दिन के लिए तैयार होने का जितना अधिक समय होगा, स्किन उतनी ही अच्छी दिखेगी.

शादी के ठीक पहले कुछ भी नया इस्तेमाल न करें. इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. ( फोटो:iStock )
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शादी से करीब एक महीने पहले घरेलू उपाय अपनाना शुरू कर दें. अपनी स्किन के मुताबिक क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. स्किन की गहराई से सफाई के लिए आप चाहे तो वॉलनट पील स्क्रब या कच्चा दूध और बादाम पाउडर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती है. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और यह सभी तरह की स्किन के लिए है.

शादी से करीब एक महीने पहले घरेलू उपाय अपनाना शुरू कर दें( फोटो:iStock )

शादी के दिन से करीब तीन हफ्ते पहले कम से कम दो स्किन रिजुवनेटिंग (त्वचा में कसाव लाने के लिए) ट्रीटमेंट जरूर लें. इससे त्वचा में कसाव आएगा, रोम छिद्र खुल जाएंगे और सुपरफिशियल टैन भी हट जाएगा.

शादी से दो हफ्ते पहले क्रिस्टल अब्रेशन कराएं, जिससे त्वचा मुलायम होगी. इस तरह का ट्रीटमेंट कराने से पहले किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. हर तरह के लिए एक समय-सीमा निर्धारित कर लें.

शादी से दो हफ्ते पहले क्रिस्टल अब्रेशन कराएं( फोटो:iStock )

कोस्मोडर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक्स की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट नेहा गुप्ता ने भी इस संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं :
ये सिर्फ आपके चेहरे के बारे में नहीं है, बल्कि शरीर के दूसरे हिस्सों के लिए भी है, जिस प्रकार आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन या एंटी-एजिंग प्रोडेक्ट्स लगाती हैं, उसी तरह गर्दन और चेस्ट पर भी लगाएं.

शादी से दो दिन पहले मसाज, बॉडी थेरेपी या बॉडी ट्रीटमेंट से आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT