Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon Quiz के पांच सवाल, जीता सकते हैं सोनी 5.1 होम थियेटर सिस्टम

Amazon Quiz के पांच सवाल, जीता सकते हैं सोनी 5.1 होम थियेटर सिस्टम

अभी तक क्विज में यूजर्स को आईफोन, हेडफोन और ब्लूटूथ जैसे आइट्स दिए जा चुके हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Amazon Quiz 28 January 2020. अमेजन क्विज के आज के जानिए सवाल-जवाब.
i
Amazon Quiz 28 January 2020. अमेजन क्विज के आज के जानिए सवाल-जवाब.
(फोटो- i stock)

advertisement

पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अपने ऐप पर रोजाना ‘Amazon Daily Quiz’ का आयोजन करता है. इस क्विज में यूजर्स को पांच सवालों के सही जवाब देने पर लकी ड्रॉ के जरिए इनाम जीतने का मौका मिलता है. आज के क्विज में पूछे गए पांच सवालों के सही जवाब यूजर्स को देने हैं. क्विज का रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित किया जाएगा. आज के लकी विजेताओं को Sony 5.1 होम थियेटर सिस्टम इनाम में मिलेगा.

अमेजन क्विज में हर रोज अलग इनाम दिया जाता है. अभी तक क्विज में यूजर्स को आईफोन, हेडफोन और ब्लूटूथ जैसे आइट्स दिए जा चुके हैं. अमेजन ऐप यूजर्स क्विज को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खेल सकते हैं.

Today 28 January 2020 Amazon Quiz Answer: आज के सवाल-जवाब

प्रश्न 1- किस पारिवारिक खेल ने इस साल "नॉनपार्टिसन" संस्करण जारी किया, जो राजनीतिक तर्कों को रोकने की कोशिश कर रहा है?

उत्तर- Uno

प्रश्न 2- हाल ही में चल रहे अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप का मेजबान कौन सा देश है?

उत्तर- South Africa

प्रश्न3- 88 साल बाद मुंबई पुलिस अपनी गश्ती इकाइयों में क्या शामिल कर रही है?

उत्तर- Horses

प्रश्न 4- अन्नपूर्णा ट्रेकिंग सर्किट किस देश में पड़ता है?

उत्तर- Nepal

प्रश्न 5- स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स में हाल ही में स्वीकृति भाषण में जोकिन फीनिक्स ने किसे अपना पसंदीदा अभिनेता कहा?

उत्तर- Heath Ledger

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Amazon Quiz Previous Prize: इनाम की लिस्ट

अमेजन ऐप में पहले ये इनाम दिए जा चुके हैं.(फोटो- अमेजन ऐप)

Amazon Quiz Contest Details: अमेजन क्विज से जुड़ी जानकारी

अमेजन ऐप के होम पेज पर मौजूद मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Daily Quiz ऑप्शन पर जा सकते हैं. अमेजन क्विज खेलने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और क्विज शुरू होने के बाद पांच सवालों के जवाब देने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jan 2020,07:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT