advertisement
B R Ambedkar 67th death anniversary: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि आज पूरे देश में मनाई जा रही हैं. अम्बेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता हैं. डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में उन्होंने एक प्रमुख भूमिका निभाई. अम्बेडकर ने निचली जाति और अछूतों के विकास और उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी. 31 मार्च 1990 में उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
अम्बेडकर का देहांत 6 दिसंबर 1956 में हुआ था. वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री थें. आज उनकी 67वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हम आपके लिए उनके कुछ बेहतरीन कोट्स मैसेज लेकर आए है जिन्हें आप अपनों के बीच शेयर कर सकते हैं.
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये.
बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है.
मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें.
यदि आप मन से स्वतंत्र हैं तभी आप वास्तव में स्वतंत्र हैं.
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो.
यदि हम आधुनिक विकसित भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों को एक होना पड़ेगा.
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए.
शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरी है जितनी पुरुषों के लिए.
ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)