Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google का Corona Warriors को सलाम, डूडल पर बनाया ये खास वीडियो

Google का Corona Warriors को सलाम, डूडल पर बनाया ये खास वीडियो

संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाईकर्मी दिन-रात जी-जान से जुटे हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Google Make Doodle For Corona Worriers: कोरोना युद्धाओं को गूगल ने किया सलाम.
i
Google Make Doodle For Corona Worriers: कोरोना युद्धाओं को गूगल ने किया सलाम.
(फोटो-  Google)

advertisement

इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जहां लोग कोरोना से बचने के लिए घर पर ही हैं. वहीं, संक्रमण को फैसलने से रोकने के लिए डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाईकर्मी दिन-रात जी-जान से जुटे हैं. इन सबको ही धन्यवाद कहने के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. गूगल ने कोरोना युद्धाओं के जज्बे को सलाम किया है.

वीडियो के जरिए कोरोना युद्धाओं के जज्बे को सलाम

आज का गूगल डूडल.(फोटो-  Google)

Thank you doctors, nurses and all healthcare workers के नाम से वीडियो बनाया गया है. आज के डूडल में गूगल ने एक वीडियो के जरिए मेडिकल स्टॉफ जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, उन्हें धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही गूगल ने इस वीडियो के जरिए लोगों को खास तरह की सावधानियां बरतने की भी अपील की है. आज के गूगल डूडल पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले होने लगता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देखें वीडियो

आज के गूगल डूडल के वीडियो में डॉक्टर्स लोगों को सलाह दे रहे हैं. वह कहते हैं, 'यह समय है, एक देश के रूप में एक जुट और शांत होकर रहने का. आपके परिवार और देश का बचाव सिर्फ आपके हाथ में है. इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मदद की चीजों का इस्तेमाल वहां किया जाए जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, जैसे मास्क और सैनिटाइजर.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT