advertisement
वैसे तो क्रिसमस हर जगह ही बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन भारत में कुछ ऐसे चुनिंदा शहर हैं, जहां क्रिसमस का जश्न सबसे अच्छी तरह मनाया जाता है. अगर आप इस बार क्रिसमस की छुट्टियों के लिए बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, और इस त्योहार को करीब से देखने के लिए अलग-अलग हॉलिडे डेस्टिनेशन लोकेशन को लेकर कश्मकश में हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे.
ये हैं 10 ऐसे भारतीय शहर, जहां आप अपनी क्रिसमस की छुट्टियों को सबसे अच्छी तरह एन्जॉय करेंगे, और क्रिसमस का यादगार जश्न मना पाएंगे.
रोमन कैथोलिक की बड़ी आबादी और पुर्तगाली विरासत की वजह से पूरे शहर को फूलों और रोशनी से सजाया जाता है. हर जगह सिर्फ सेलिब्रेशन नजर आएगा.
यहां फ्रेंच प्रभाव को बखूबी देखा जा सकता है. क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए पुडुचेरी जरूर जाइए.
सपनो की नगरी मुंबई में क्रिसमस के दौरान मॉल और मार्केट्स की रौनक देखते ही बनती है. यहां आप नाइट क्रिसमस पार्टीज का जमकर मजा ले सकते हैं.
केरल के बड़े शहरों की हर सड़क पर सुंदर क्रिसमस डेकोरेशन आपका मन मोह लेंगे. यहां हाउसबोट्स के साथ क्रिसमस का माहौल अच्छा विकल्प है.
शिलॉन्ग का कैथेड्रल चर्च नॉर्थ ईस्ट के सबसे पुराने चर्च में से एक है. दुनियाभर से लोग यहां के मिडनाइट मास में शामिल होने आते हैं.
कम खर्च में क्रिसमस सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाने के लिए आप कोच्चि की खूबसूरत वादियों में जा सकते हैं. यहां के लोकगीत क्रिसमस को यादगार बनाएंगे.
यहां पुर्तगाली तरीके से शानदार क्रिसमस मनाया जाता है. यहां स्पेशल कल्चरल प्रोग्राम्स आयोजित किए जाते हैं.
क्रिसमस के दौरान मनाली में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है, जो इस पर्व की खुशी को दुगना कर देती है.
'सिटी ऑफ जॉय' के पार्क स्ट्रीट इलाके में क्रिसमस की खूब रौनक देखी जा सकती हैं. त्योहार पर आयोजित खास गेम्स और फूड फेस्टिवल्स चार चांद लगा देते हैं.
इस शहर में क्रिसमस पूरे जोश और उल्लास से मनाया जाता है. तरह-तरह के केक्स, डेजर्ट्स और डिशेस आपके क्रिसमस हॉलिडेज को बेहतरीन बनाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)