Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमालय की गोद में बसे हैं ये कॉटेज, देंगे छुट्टियों का परफेक्ट मजा

हिमालय की गोद में बसे हैं ये कॉटेज, देंगे छुट्टियों का परफेक्ट मजा

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो ये जगह आजमाएं

स्मृति चंदेल
सैर सपाटा
Updated:
क्या आप भी घूमने के शौकीन है? और वही भीड़भाड़ में बसे होटलों में स्टे करने से उकता गए हैं तो ये जगह आजमाएं
i
क्या आप भी घूमने के शौकीन है? और वही भीड़भाड़ में बसे होटलों में स्टे करने से उकता गए हैं तो ये जगह आजमाएं
फोटो:

advertisement

क्या आप भी घूमने के शौकीन हैं और भीड़भाड़ में बसे होटलों में स्टे करते-करते ऊब चुके हैं? सोचिए, आपको ऐसी कोई जगह मिल जाए, जहां खुशनुमा माहौल में आप बालकनी में बैठकर चाय की चुस्कि‍यां ले सकें. साथ ही आपके सामने बर्फ से ढके पहाड़, लहलहाते खेत, हरी-भरी वादियां और प्रकृति के तमाम खूबसूरत नजारे आपकी नजरों के सामने हों.

तो क्या आप भी ऐसी जगह जाना चाहेंगे, जो तमाम शोर-शराबे से दूर आपको सुकून भरी छुट्टियां एंजॉय करने का मौका दें. उत्तराखंड और हिमाचल की गोद में कई ऐसे बेहतरीन कॉटेज हैं, जो आपकी छुट्टियों और यादों को स्पेशल बना देंगे.

गोन फिशिंग कॉटेज: तीर्थन

कंताल के नजदीक, ये पहाड़ी हाउस बेहद खूबसूरत है. यहां इको फ्रेंडली कॉटेज देखने को मिलेंगे, जो लकड़ी, मिट्टी और पत्थर से बनाए गए हैंफोटो: MyTravelpie.com

कंताल के नजदीक, ये पहाड़ी हाउस बेहद खूबसूरत है. यहां इको फ्रेंडली कॉटेज देखने को मिलेंगे, जो लकड़ी, मिट्टी और पत्थर से बनाए गए हैं. यहां आपको गांव के घरों का एहसास होगा. पास ही आपको हरी-भरी पहाड़िया भी मिलेंगी, जहां आप योगा, मेडिटेशन कर सकते हैं.

1700 मीटर ऊंची पहाड़ों की बाहों पर बनाया गए इस कॉटेज में खूबसूरत इको फ्रेंडली रिजॉर्ट और होमस्टे हैं. यहां पर खाना बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है. आप अपने हेक्टिक शेड्यूल से थोड़ा समय निकाले और यहां के इको फ्रेंडली नेचर को एंजॉय करें.

संजीव का आयरा होल्म रिट्रीट, छोटा शिमला

हिमालय की गोद में बसा ये कॉटेज शिमला के मॉल रोड से 15 मिनट की दूरी पर बसा हुआ हैफोटो: MyTravelpie.com

हिमालय की गोद में बसा ये कॉटेज शिमला के मॉल रोड से 15 मिनट की दूरी पर बसा हुआ है. यहां पहुंचने के लिए पॉब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. 150 साल पुराना इस कॉटेज के आसपास हरी-भरी वादियां हैं. आसपास कंक्रीट की दीवारों से सजा ये कॉटेज कई तरह के खूबसूरत फूलों और बगीचे की बीच बसा है.

भागदौड़ और भीड़-भाड़ से दूर यह घर जैसा सुकून है. कॉटेज के आसपास माहौल शांत है. पेड़ों से घिरे कॉटेज घर के अंदर अर्बन फॉरेस्ट जैसा मजा देते हैं. वादियों का नजारा और तारा देवी मंदिर आपकी छुट्टियों में चार चांद लगा देंगे.

लॉन्‍ग केबिन, मसूरी

उत्तराखंड के मसूरी में लॉन्‍ग केबिन कपल्स के लिए बेहद खास जगह हैफोटो: MyTravelPie.com

उत्तराखंड के मसूरी में लॉन्‍ग केबिन कपल्स के लिए बेहद खास जगह है. यहां हर केबिन में प्राइवेट फायरप्लेस है. यहां आप सीधे खेतों की ताजा सब्जियों का लुफ्त उठा सकते हैं. लॉन्‍ग केबिन का आर्किटेक्ट डेकोरेशन, कलर, खाना और सर्विस दूसरे कॉटेज के मुकाबले काफी हटकर है. अगर आप एडवेंचर लवर हैं, तो कॉटेज के पास आप ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

इस कॉटेज की एक और खास बात है कि यहां की इनकम से वैसे एनजीओ को सपोर्ट किया जाता है, जो उत्तराखंड में महिलाओं के लिए काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: बजट की टेंशन छोड़ें, अब कम पैसों में करें इन देशों की सैर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुकून, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के पास बने सुकून कॉटेज हिमालय की गोद में हरे भरे पेड़ों के बीच बसा हुआ हैफोटो: MyTravelPie.com

अल्मोड़ा के पास बने सुकून कॉटेज हिमालय की गोद में हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा हुआ है. लकड़ी और पत्थर से बना असली कुमाऊंनी आर्किटेक्ट और वहीं पर उगाए जाने वाली सब्जियों से बना टेस्टी खाना आपकी छुट्टियों को और दिलचस्प बना देगा. यहां के कमरों से बेहतरीन नजारे दिखते हैं. बर्फ से ढकी हुई नंदा देवी और दूसरी पहाड़ियां दिखाई देते हैं.

ये कॉटेज शहर की आपाधापी से दूर जालना ( अल्मोड़ा) के छोटे से गांव में बना है. तीन कमरों वाले होमस्टे में वह सब कुछ है, जो आप अपने लिए चाहते हैं.

जिलिंग टेरेस, जिलिंग

दिल्ली से कबीर 325 किलो मीटर की दूरी पर जिलिंग में जिलिंग टेरेस है. फोटो: MyTravelPie.com

दिल्ली से करीब 325 किलोमीटर की दूरी पर जिलिंग में जिलिंग टेरेस है. ये 2000 मीटर की ऊंचाई पर बना एक खूबसूरत कॉटेज है. जिलिंग टेरेस ऐसा होमस्टे है, जिसमें आपको दो बड़े स्वीट्स, दो कमरे और हर कमरे के साथ 1 लॉबी मिलती है. रंगों का पैटर्न फूलों और बेरीज से सजाया गया है. जैसे कि कफल रूम, जिसे वाइल्ड टेन्जी बेरी के थीम पर सजाया गया है.

एपल ऑर्चर्ड फार्म स्टे, कोटखाई

पहाड़ियों के सामने कमरों में प्राइवेट सिेट आउट एरिया है जो बोनफायर के लिए परफेक्ट हैफोटो: MyTravelPie.com

हिमाचल प्रदेश में बसा कोटखाई का एपल ऑर्चर्ड फार्म स्टे वादियों के बीच बसा कॉटेज है. यहां हरियाली के साथ-साथ ट्रैकिंग के कई पॉइंट्स हैं. कांच की चारदीवारी वाले कमरों से आप आस-पास की खूबसूरती को साफ तौर पर देख सकते हैं. यहां के सेब पीच और हरे बादाम के बगीचे आपका दिल जीत लेंगे. पहाड़ियों के सामने कमरों में प्राइवेट सिटआउट एरिया है, जो बोनफायर के लिए परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: ट्रैकिंग के हैं शौकीन, तो आपके लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Apr 2019,03:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT