Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए साल पर नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए IRCTC का ‘जरा हटके’ पैकेज

नए साल पर नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए IRCTC का ‘जरा हटके’ पैकेज

आप नॉर्थ-ईस्ट घूमना चाहते हैं? यहां जानिए IRCTC का खास पैकेज

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Published:
IRCTC का नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए स्पेशल पैकेज
i
IRCTC का नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए स्पेशल पैकेज
(फोटो: आईआरसीटीसी ऐप)

advertisement

नए साल पर अगर आप नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों की प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं, तो IRCTC आपको लिए एक खास टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज की खासियत यह है कि इसमें आपको गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलॉन्ग और चेरापूंजी जैसी खूबसूरत जगहों का नजारा देखने को मिलेगा. इस पैकेज का नाम है इनक्रेडिबल नॉर्थ ईस्ट एयर पैकेज.

अकेले या परिवार के साथ आप नॉर्थ-ईस्ट की सुंदरता को पूरी तरह से इस पैकेज के तहत एन्जवॉय कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में आपको गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलॉन्ग और चेरापूंजी जैसे खूबसूरत शहरों की झलक देखने को मिलेगी. इस टूर पैकेज में यात्रा भोपाल से शुरू होगी. अलग-अलग कैटेगरी में इसके चार्ज 37,300 से लेकर 52,850 तक है.

इसके अलावा इस टूर पैकेज में कामाख्या देवी मंदिर, काजीरंगा नेशनल पार्क, शिलॉन्ग म्यूजियम, एलिफेंटा झरना, नवग्रह मंदिर, सुकरेश्वर मंदिर और गुवाहाटी जू जैसी कई चीजें देख सकते हैं.

IRCTC के मुताबिक, यह एक एयर ट्रैवल पैकेज है. इस पैकेज में 7 दिन और 6 रातें शामिल हैं. इस टूर पैकेज में आपको शानदार डीलक्स होटल में ठहराया जाएगा. इसमें 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर शामिल होंगे. जिन गाड़ियों से आप टूरिस्ट साइट पर जाएंगे, उनमें एसी लगा होगा.

सीनियर सि‍टिजन के लिए टूरिस्ट का बीमा भी इस पैकेज का हिस्सा है. इस दौरान आपके साथ IRCTC के टूर मैनेजर मौजूद होंगे. इस टूर पैकेज के लिए आप अपना टिकट IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

राफ्टिंग, रॉक क्लायंबिंग, पैराग्लाइडिंग, टेलीफोन कॉल, मिनरल वॉटर, वीडियोग्राफी जैसी कुछ चीजे पैकेज का हिस्सा नहीं होंगी. इन सबका चार्ज आपको अलग से देना होगा. इसके अलावा अगर आप कुछ और चीजे इस्तेमाल करते हैं या फिर किसी जगह पर जाने के लिए वीआईपी टि‍कट चाहते हैं, तो उसका चार्ज अलग से देना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT