IRCTC के इस पैकेज में कम खर्च में घूमें हिमाचल प्रदेश

अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज चुन सकते हैं.

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Updated:
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package की जानकारी
i
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package की जानकारी
(फोटो: istock)

advertisement

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) हिमाचल प्रदेश जाने के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है. ये ऑफर 14,481 रुपए से शुरू होगा, जिसमें शिमला, कुफरी, मनाली, सोलंग वैली और कुल्लू घूमने का मौका मिलेगा. ये सभी डेस्टीनेशन 8 रात और 9 दिनों में कवर किए जाएंगे. इस टूर पैकेज के लिए ट्रेन हर मंगलवार को हैदराबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.

IRCTC हिमाचल प्रदेश टूर पैकेज की जानकारी

इस पैकेज का कोड SHR045 और नाम हिमाचल फैंटेसी है. इसमें आपको घूमने के लिए आठ रातें और नौ दिन मिलेंगे. अगर आप ये पैकेज चुनते हैं तो आपको शिमला, कुफरी, मनाली, सोलांग वैली, कुल्लू और चंडीगढ़ घमूने का मौका मिलेगा. हर मंगलवार को हैदराबाद से दिल्ली के लिए ये सफर शुरू होगा. इसलिए अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज चुन सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC Himachal Pradesh tour package की कीमत

  • अगर आप 3rd क्लास एसी से सफर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए 29,895 रुपए देने होंगे. अगर आप दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 21,174 इतने रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं तीन लोगों को इस सफर के लिए 17,525 (प्रति व्यक्ति) देने होंगे.
  • एसी क्लास में बच्चों (5 से 11 साल) के लिए बेड के साथ खर्च 8,619 और बिना बेड के 6,763 रुपए हैं.
  • अगर स्लीपर क्लास से सफर कर रहे हैं तो एक व्यक्ति को 26,851, दो को 18,130 (प्रति व्यक्ति) और तीन को 14,481 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे.
  • स्लीपर क्लास में बच्चों (5 से 11 साल) के लिए बेड के साथ खर्च 5,575 और बिना बेड के 3,719 रुपए हैं.

आईआरसीटीसी टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधा

हैदराबाद से नई दिल्ली तक का सफर एपी एक्सप्रेस से तय किया जाएगा. ट्रेन का नंबर 12723 है. इस पूरे पैकेज में आपको ट्रेन टिकट, 3एसी/स्लीपर क्लास से ट्रेन से यात्रा की सुविधा, एसी कमरों में स्टे होगा, एसी व्हीकल में ट्रांसपोर्ट. इसके अलावा, ट्रेवल प्रोग्राम के अनुसार सभी साइटसीइंग और जगहों पर घूमना और ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2019,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT