Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC ने निकाला ये खास पैकेज, पढ़िए डिटेल

वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC ने निकाला ये खास पैकेज, पढ़िए डिटेल

अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करने के इच्छुक हैं तो नीचे इससे जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं.

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Published:
Vaishno Devi Mata Darshan के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज
i
Vaishno Devi Mata Darshan के लिए आईआरसीटीसी का पैकेज
(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए खास टूर पैकेज निकाला है. 2 रात 3 दिन में पूरी होने वाली इस यात्रा की शुरुआत मुंबई से होगी. इसके तहत, श्रद्धालुओं को फ्लाइट से सफर करने का मौका मिलेगा. अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करने के इच्छुक हैं तो नीचे इससे जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं.

IRCTC Tour Package की जानकारी

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम 'Mata Vaishno Devi Ex Mumbai' है. इसके लिए मुंबई से सफर शुरू होगा. वहीं यात्रा शुरू होने की तारीख 11 अक्टूबर 2019, 22 नवंबर 2019, 6 दिसंबर 2019, 10 जनवरी 2020, 10 जनवरी 2020 और 21 फरवरी 2020 है.

MATA VAISHNO DEVI EX MUMBAI
Duration2N/3D
ItineraryMumbai-Katra-Vaishnodevi-Katra-Mumbai
Departure Dates11th Oct’19,22nd Nov’19,06th Dec’19,10th Jan’20 & 21st Feb’20
No. of Passengers20 Pax / Each Group.[19 Guest + 01 Tour Manager]
AccommodationHotel Accommodation
AirlineGoAir (BOM 1050 hrs - IXJ 1340 hrs) & (IXJ 1410 hrs – BOM 1825 hrs)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC के इस पैकेज की कीमत

इस पैकेज को चुनने पर सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 22,590 रुपये खर्च देना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ये खर्च 18,490 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 18,290 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा.

अगर आपके साथ 5 से 11 साल बच्चा है तो 17,390 रुपये का भुगतान करना होगा.

IRCTC Vaishno Devi Tour की सुविधाएं

  • पहले दिन यात्री दोपहर 1.40 पर जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे कटरा के होटल में चेक इन करेंगे और लंच करने के बाद Vaishno Devi Temple Darshan के लिए यात्रा शुरू करेंगे.
  • दूसरे दिन, तीर्थ यात्री वैष्णो देवी दर्शन करके वापस आएगा. उन्हें होटल में नाश्ता कराया जाएगा. इसके बाद लंच उन्हें खुद से करना होगा.
  • तीसरे दिन, सुबह नाश्ता करने के बाद उन्हें दोपहर 2.10 पर जम्मू एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा.

इस पैकेज में यात्रियों को गोएयर एयरलाइन्स से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसमें दो बार नाश्ता और डिनर कराया जाएगा. हर किसी को रोजाना एक लीटर पानी की बोतल भी दी जाएगी. इसके अलावा लोकल जहां भी आना जाना होगा, उसके लिए एसी गाड़ियों की सुविधा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT