Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए साल का जश्न इस बार कहां मनाएं? कम बजट में ये है बेस्ट ऑप्शन

नए साल का जश्न इस बार कहां मनाएं? कम बजट में ये है बेस्ट ऑप्शन

न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए अपने बजट के मुताबिक इन जगहों को चुन सकते हैं.

तरुण अग्रवाल
सैर सपाटा
Updated:
नए साल के जश्न की प्लानिंग की आपने?
i
नए साल के जश्न की प्लानिंग की आपने?
(फोटो: Pixabay)

advertisement

साल 2018 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. हर कोई नए साल की शुरुआत कुछ नए अंदाज से करना चाहता है. अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दूर किसी खास जगह पर जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ खास जगहों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें आप अपने बजट के मुताबिक चुन सकते हैं.

गोवा

(फोटो: Goa Tourism)

नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन है. सस्ती बीयर, समुंद्र की लहरों के बीच मस्ती और रात-रात भर पार्टी के लिए गोवा मशहूर है. इसी वजह से नए साल के जश्न के लिए गोवा लोगों की पहली पसंद है. 2 से 3 दिन के लिए गोवा पैकेज (2 लोग) की शुरुआत पंद्रह हजार रुपये से होती है. इसमें होटल स्टे, ब्रेकफास्ट और साइट सीइंग का खर्च शामिल है. फ्लाइट का खर्च अलग है. लेकिन फ्लाइट और होटल की बुकिंग में जितनी देरी से करेंगे, उतना ही खर्चा बढ़ता रहेगा.

नया साल गोवा में मनाना है, तो गोवा की फ्लाइट तुरंत बुक करा लीजिए. 15 दिसंबर तक फ्लाइट बुक कराने पर एक व्यक्ति का टिकट 7000-8000 रुपये में मिल जाएगा. 25 दिसंबर के आस-पास बुक कराने पर इसकी कीमत 12000-15000 के बीच हो जाएगी.

शिमला

(फोटो: फेसबुक)

ताजी हवा, सुहावनी झीले और बर्फीली पहाड़ियों के बीच नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो शिमला परफेक्ट ऑप्शन है. दिल्ली से करीब 350 किमी दूर शिमला को 'क्वीन ऑफ हिल्स' कहा जाता है. 31 दिसंबर को यहां बर्फ से ढके पहाड़ों पर स्कीइंग कर सकते हैं, शाम को मॉल रोड पर शॉपिंग और रात में आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.

शिमला जाने के लिए टूरिस्ट के पास सड़क और फ्लाइट दोनों ऑप्शन हैं. सड़क के रास्ते दिल्ली से शिमला जाने में करीब सात घंटे लगेंगे. वहीं फ्लाइट से सिर्फ 1:30 घंटा लगेगा. लेकिन नए साल के मौके पर फ्लाइट से जाने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि सीधे शिमला के लिए फ्लाइट के गिने-चुने ऑप्शन है और एक व्यक्ति को 12 से 18 हजार रुपये खर्च करने होंगे. दूसरा ऑप्शन है, चंडीगढ़ तक फ्लाइट से जाकर आगे शिमला के लिए सड़क के रास्ते चले जाए. ऐसे में 5-10 हजार कम जेब ढीली होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान

(फोटो: Rajasthan Tourism)

राजस्थान राजा महाराजाओं की भूमि कहलाती है. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सातवां राज्य है. यहां जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर जैसे कई ऐतिहासिक शहर है, जहां अभी भी पुराने किले और भव्य इमारत है. नए साल का जश्न कुछ शाही अंदाज में मनाने की इच्छा है, तो इनमें से किसी भी शहर का चुनाव कर सकते हैं. राजस्थान के अनोखे कल्चर के साथ, स्पेशल म्यूजिक, राजसी खाना एक अलग यादगार एक्सपीरियंस रहेगा.

राजस्थान में 3-4 दिन के लिए पैकेज की शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है. लेकिन नए साल में कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में अगर बुकिंग में देरी करते हैं, तो जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है.

उत्तराखंड

(फोटो: फेसबुक)

2018 की विदाई और 2019 के आगमन का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड भी अच्छा विकल्प है. देहरादून, ऋषिकेश, उत्तर-काशी, मंसूरी, चमौली, नैनीताल, मुक्तेश्वर जैसे लगभग सभी हिल स्टेशन उत्तराखंड में ही है. यहां हरे-भरे घने जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, नेशनल पार्क, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत झीले है. इसके अलावा नए साल के मौके पर यहां ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग और वॉटर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं. कुछ हजार रुपये खर्च करके इन सभी एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं.

नए साल और क्रिसमस के मौके पर इन स्थानों पर टूरिस्टों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. इस वजह से होटल स्टे और घूमने का खर्च भी सामान्य दिनों से काफी बढ़ जाता है.

सर्दियों में देश में घूमने के लिए ये हैं कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2018,10:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT