Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस Janmashtami मथुरा जाने का प्लान है तो इन जगहों पर जरूर घूमें

इस Janmashtami मथुरा जाने का प्लान है तो इन जगहों पर जरूर घूमें

वैसे तो जन्माष्टमी देश भर में बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है लेकिन इसका असली आनंद लेना है तो मथुरा जाएं. 

क्विंट हिंदी
सैर सपाटा
Published:
Places to visit in Mathura in this Janmashtami 2019: मथुरा में घूमने की जगह
i
Places to visit in Mathura in this Janmashtami 2019: मथुरा में घूमने की जगह
(फोटो: istock)

advertisement

24 अगस्त को जन्माष्टमी है. वैसे तो इसे देशभर में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन इसका असली आनंद लेना है तो मथुरा जाएं. मथुरा भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थान है. दुनियाभर से पर्यटक भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए यहां आते हैं.

अगर आप इस जन्माष्टमी मथुरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि यहां भगवान कृष्ण के कई मंदिर हैं जहां आप जा सकते हैं. हम आज आपको मथुरा के कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में बता रहे हैं.

Janmashtami 2019: मथुरा में घूमने की जगह

कंस का किला

मथुरा जा रहे हैं तो कंस का किला भी जरूर घूमने जाएं. यमुना नदी के किनारे यह किला हिंदू और मुगल वास्तुकला के मिश्रण का बेहतरीन नमूना है. इसे पुराण किला के नाम से भी जाना जाता है.

विश्राम घाट

मथुरा की पवित्र यमुना नदी पर 25 घाट बने हैं. लेकिन इन घाटों में सबसे ज्यादा महत्व विश्राम घाट का है. माना जाता है कि यहां पर भगवान कृष्ण ने कंस को मारने के बाद विश्राम किया था. इसलिए इसे विश्राम घाट कहते हैं.

बांके बिहारी मंदिर

यह मथुरा के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यह राधा वल्लभ मंदिर के निकट है. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की काले रंग की मूर्ति है. संकरी गलियों से होते हुए आप मंदिर में पहुंचेंगे.

गोवर्धन पर्वत

इस पर्वत का हिंदू पौराणिक साहित्य में बहुत महत्व है. पौराणिक ग्रंथो में बताया गया है कि इस पर्वत को एक बार भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर उठाया था.

इन मंदिरों के भी करें दर्शन

मथुरा जा रहे हैं तो आप इन सब जगहों के अलावा श्रीकृष्ण बलराम मंदिर, गोपी नाथ मंदिर, श्री राधा वल्लभ मंदिर, राधारमन मंदिर, मदन मोहन मंदिर, गोविंद देवजी मंदिर, शाहजी मंदिर, जयपुर मंदिर भी जरूर जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT