Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Travel Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्दियों में देश में घूमने के लिए ये हैं कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन

सर्दियों में देश में घूमने के लिए ये हैं कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन

सर्दियों का मौसम घूमने के शौकीन लोगों के लिए सौगात है

स्मृति चंदेल
सैर सपाटा
Updated:
सर्दियों में देश में घूमने के लिए ये हैं कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन
i
सर्दियों में देश में घूमने के लिए ये हैं कम बजट में बेहतरीन ऑप्शन
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सर्दियों का मौसम करीब आते ही घूमने-फि‍रने के शौकीन लोगों के मन में हिलोरें उठने लगती हैं. लेकिन जब पॉकेट पर नजर पड़ती है, तो कई बार लोगों के अरमान ठंडे पड़ जाते हैं. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप कम बजट में भी बेहतरीन और खूबसूरत डेस्टीनेशन प्लान कर सकते हैं.

हमने सर्दियों की छुट्टी मनाने के लिए खास जगहों की लिस्ट बनार्इ है, जो उत्तराखंड, राजस्थान, केरल और हिमाचल प्रदेश में हैं. एकोमोडेशन, ट्रैवलिंग और खाने-पीने के खर्च से लेकर सभी खर्चे को ध्यान में रखकर ये लिस्‍ट तैयार की गई है.

1. ऋषिकेश

सर्दियों के सीजन में ऋषिकेश घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. प्रकृति का हर खूबसूरत नजारा ऋषिकेश में देखने को मिलता है. ऋषिकेश में नेचर के अलावा रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज आप कर सकते हैं.

ऋषिकेश की खूबसूरतीफोटो:Twitter 

ट्रैवलिंग टाइम

दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी- 251.3 किमी है.

समय: कार से लगभग 5 से 6 घंटे

ऋषिकेश घूमने की खास वजह ये भी हो सकती है कि कम वक्त में आप ट्रैवलिंग का पूरा मजा ले सकते हैं. दिल्ली और ऋषिकेश के बीच की दूरी ज्‍यादा नहीं है, इसलिए आप ट्रेन, टैक्सी, प्राइवेट कार से भी ये दूरी आसानी से तय कर सकते हैं.

ट्रांसपोर्ट खर्च

स्लीपर बस किराया: 461 रुपये

स्लीपर ट्रेन किराया: 190 रुपये

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग(फोटो: स्मृति सिंह चंदेल) 

एकोमोडेशन

350 से लेकर 1000 रुपये तक में आप अच्छा होटल बुक करा सकते हैं. यही नहीं, गंगा नदी के किनारे आप टेंट हाउस भी बुक करा सकते हैं, जहां आप कैंप फायर का लुत्फ उठा सकते हैं.

मशहूर खान-पान

स्वादिष्ट खाने के लिए ऋषिकेश में छोटे-बड़े सभी तरह के होटल मौजूद हैं. सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट ही नहीं, यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी मशहूर है. कम दाम में अच्छा खाना यहां की खासियत है.

घूमने की जगह

  • भरत मंदिर
  • त्रिवेणी घाट
  • लक्ष्मण झूला
  • गीता भवन
  • परमार्थ निकेतन
  • कुंजापुरी मंदिर

राजस्थान

राजस्थान में कई ऐसी जगह हैं, जहां आप कम वक्त और बजट में अपना हॉलि‍डे एंजॉय कर सकते हैं. पिंक सिटी के नाम से जाने जाना वाला शहर जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर जैसे शहर टूरिस्ट की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं.

(फोटो: स्मृति सिंह चंदेल)

ट्रैवलिंग टाइम

दिल्ली से जयपुर की दूरी: 281.1 कि.मी

कार से समय लगभग: 5 घंटे 30 मिनट

ट्रांसपोर्ट खर्च

स्लीपर ट्रेन का किराया- 205 रुपये

स्लीपर बस का किराया- 301 रुपये

झील के बीचों-बीच जय महल (फोटो: स्मृति सिंह चंदेल)

घूमने की जगह

हवा महल

आमेर फोर्ट

जयगढ़ फोर्ट

नाहरगढ़

सिटी पैलेस

बिरला मंदिर

चोखी ढाणी विलेज

जंतर-मंतर

जयगढ़ फोर्ट

अल्बर्ट हॉल

शीश महल

जय महल

दिल्ली से उदयपुर की दूरी : 662.9 कि.मी

कार से लगने वाला समय- 11 घंटे 30 मिनट

ट्रांसपोर्ट खर्च

स्लीपर ट्रेन का किराया- 390 रुपये

स्लीपर बस का किराया- 600 रुपये

घूमने की जगह

राज महल (सिटी पैलेस)

विंटेज कार म्यूजियम

लेक पैलेस

गुलाब बाग

फतेह सागरझील

एकलिंगजी मंदिर

नाथद्वारा

दिल्ली से जैसलमेर की दूरी- 826.7 कि.मी

कार से समय लगभग- 13 घंटे 30 मिनट

स्लीपर ट्रेन का किराया- 425 रुपये

जैसलमेर का किलाफोटो: प्रशांत भारद्वाज

घूमने की जगह

सोनार किला

पटुओ की हवेली

दीवान नथमल की हवेली

सालिम सिंह की हवेली

गडसीसर सरोवर

मशहूर खान-पान

राजस्थानी खाना खासतौर से शाकाहारी होता है और ये अपने स्वाद की वजह से दुनियाभर में मशहूर है. भुजिया, सान्गरी, दाल बाटी-चूरमा, पिटौर की सब्जी, दाल की पूरी, मावा मालपुआ, बीकानेरी रसगुल्ला, घेवर, झाजरिया, लपसी, बालूशाही, गौंदी, पंचकूट, गट्टे की सब्जी जैसी डिश पूरे देश-दुनिया में प्रसिद्ध है.

एकोमोडेशन

एकोमोडेशन की बात करें, तो इन तीनों शहरों में रुकने की व्यवस्था काफी सस्ती है. हालाांकि यहां भी सस्ते से लेकर महंगे, सभी तरह के होटल मौजूद हैं. 1000 से 1500 के बीच में आप अच्छा होटल बुक करा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिमला

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन शिमला में आप बहुत कुछ देख सकते हैं. यहां की मॉल रोड पर शॉपिंग के अलावा द क्राइस्‍ट चर्च, जाखू मंदिर, तारा देवी टेंपल, संकटमोचन टेंपल, कामना देवी मंदिर, काली बाड़ी मंदिर जा सकते हैं.

(फोटो:स्मृति सिंह चंदेल)
(फोटो:स्मृति सिंह चंदेल) 

ट्रैवलिंग टाइम

दिल्ली से शिमला की दूरी: 342.9 किमी

कार से समय लगभग: 7 घंटे 50 मिनट

ट्रांसपोर्ट खर्च

स्लीपर ट्रेन का किराया: 215 रुपये ( दिल्ली से शिमला के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. शिमला तक पहुंचने के लिए टॉय ट्रेन का इस्तेमाल करना पड़ता है).

स्लीपर बस का किराया: 575 रुपये

मशहूर खान-पान

धाम

सिद्दू

बाबू

चना मद्रा

माश दाल

तुदुकि भथ

मीठा भट

एकोमोडेशन

शिमला में 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये में ठहरने का अच्छा इंतजाम किया जा सकता है. शिमला के आसपास भी कई ऐसी जगह हैं, जहां सस्ते होटल मौजूद हैं.

केरल

अगर आप अपनी छुट्टी के लिए ऐसी जगह देख रहे हैं, जो आपको शानदार नेचर सीन, शांत वातावरण दे तो केरल आपके लिए सबसे सही जगह है. वैसे तो पूरा केरल ही सुंदर और देखने लायक है, लेकिन कुछ चुनिन्दा जगह हैं, जो पूरी दुनिया में फेमस हैं.

(फोटो: wikipedia)

ट्रैवलिंग टाइम

दिल्ली से केरल की दूरी: 2,645.3 किमी

कार से लगभग समय लगभग: 44 घंटे

केरल में 3 बड़े एयरपोर्ट हैं- त्रिवेन्द्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट. केरल के सभी बड़े एयरपोर्ट रेलवे से जुड़े हुए हैं. केरल का सबसे बड़ा स्टेशन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल है.

घूमने की जगह

अलेप्पी

मुन्नार

थेककडी

कोवलम

कुमारकोम

वायनाड

वागामोन

बेकेल

कोझिकोड

वर्कला

मशहूर खाना

केरल सद्य अवियल

केरल वेज एस्टु

कप्पा उलर्थियातु

कुर्का मेड़ुक्कुपेराट्टी

कदचक्का वरुथराचा करी

एकोमोडेशन

केरल में करीब 500 से 1000 रुपये में अच्छे होटल मिल सकते हैं. यहां सरकारी रेस्ट हाउस में रुकने की अच्छी व्यवस्था हो जाती है.

ये भी पढ़ें: बजट की टेंशन छोड़ें, अब कम पैसों में करें इन देशों की सैर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2018,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT