Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Udham Singh Birth Anniversary Quotes: उधम सिंह की जयंती आज, पढ़ें उनके कोट्स

Udham Singh Birth Anniversary Quotes: उधम सिंह की जयंती आज, पढ़ें उनके कोट्स

Udham Singh Birth Anniversary: भारत के महान देशभक्त उधम सिंह की जन्म जयंती आज 26 दिसम्बर को मनाई जा रही हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Udham Singh Birth Anniversary Quotes</p></div>
i

Udham Singh Birth Anniversary Quotes

(फोटो-ऊधम सिंह)

advertisement

Udham Singh Message, Quotes: भारत के महान देशभक्त उधम सिंह की जन्म जयंती आज 26 दिसम्बर को मनाई जा रही हैं, उनका जन्म 1899 में पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था. पंजाब के रहने वाले उधम सिंह के माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया. उसके बाद इनका और इनके भाई का जीवन एक अनाथालय में बीता, कुछ समय पश्चात इनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया, लेकिन वीर उधम सिंह टूटे नहीं, कुछ समय बाद अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए.

देशभक्ति और मातृ सेवा की भावना इनमें कूट-कूटकर भरी हुई थी. जालियांवाला बाग़ काण्ड जब हुआ तब उधम सिंह वही थे. इन्होंने ही महात्मा गांधी को बचाकर वहां से सुरक्षित बाहर निकाला था. इस घटना के बाद उधम सिंह ने जनरल डायर को मारने की कसम खाई. जनरल डायर भी डर की वजह से भारत छोड़कर तुरंत अपने देश लौट गया. एक लम्बे इंतजार के बाद उधम सिंह ने लंदन जाकर जनरल डायर को गोलियों से भून दिया. जिसके बाद 31 जुलाई, 1940 को उन्हें फांसी दे दी गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Udham Singh Status, Message, Quotes

1. मातृभूमि की खातिर मुझे मौत से बड़ा सम्मान और क्या दिया जा सकता है.

2. मै अपने देश के लिए प्राणों का समर्पण करने जा रहा हूं.

3. मुझे दस, बीस या पचास साल की सजा या फांसी की सजा से कोई आपत्ति नहीं है, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.

4. ब्रिटीश शासन को भारत से हटा दो, इन गंदे ब्रिटीश कुत्तो को भारत से भगा दो.

5. रक्तपात और निर्दयता के मार्ग पर शासन करनेवाले ब्रिटीश लोग खुदको बुद्धीजीवी और आधुनिक सभ्यता के शासक मानते है.

6. हमारे हृदय में उधम सिंह आज भी जिन्दा है, देश के चंद गद्दारों को देखकर तोड़े शर्मिंदा है.

7. देशभक्त, भारत माँ का लाल उधम सिंह, वीर था, साहसी था, प्रतापी था और था वो सिंह.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT