Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Valentine Week 2023 Calendar: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, चेक करें लिस्ट

Valentine Week 2023 Calendar: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, चेक करें लिस्ट

Valentine Week Full List: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच मनाया जाता हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Valentine’s Week Day List 2023</p></div>
i

Valentine’s Week Day List 2023

(फोटो- i stock)

advertisement

Valentine Week 2023 Full List: फरवरी का महीना आज से शुरू हो गया हैं, इस महीनें को प्यार का महीना भी माना जाता हैं. दरअसल इसी महीने वैलेंटाइन वीक आता है, जिसका प्यार करने वालों को इंतजार रहता हैं, वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच मनाया जाता हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती हैं और सबसे आखिरी यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

Valentine Week List 2023: वैलेंटाइन डे लिस्ट

  • 7 फरवरी- रोज डे, मंगलवार

  • 8 फरवरी- प्रपोज डे, बुधवार

  • 9 फरवरी- चॉकलेट डे, गुरुवार

  • 10 फरवरी- टेडी डे, शुक्रवार

  • 11 फरवरी- प्रॉमिस डे, शनिवार

  • 12 फरवरी- हग डे, रविवार

  • 13 फरवरी- किस डे, सोमवार

  • 14 फरवरी- वेलेंटाइन डे, मंगलवार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Day 1- Rose Day

7 फरवरी को रोज डे मनाया जाएगा, इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Day 2- Propose Day

8 फरवरी को प्रेमी प्रेमिका एक-दूसरे को प्रपोज करते हैं यानि अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं.

Day 3- Chocolate Day

9 फरवरी को लोग अपने पार्टनर की नई शुरुआत होने की खुशी में एक-दूसरे का चॉकलेट से मुंह मीठा करवाते हैं.

Day 4- Teddy Day

10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बॉयफ्रेंड्स अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.

Day 5- Promise Day

11 फरवरी के दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ देने और प्यार करने का प्रॉमिस करते हैं.

Day 6- Hug Day

12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है, यानि एक दूसरे को गले लगाकर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते है.

Day 7- Kiss Day

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने रिश्ते को आगे बढ़ने के लिए किस करके फीलिंग्स को खुलकर एक-दूसरे से शेयर करते हैं.

Day 8- Valentine's Day

सप्ताह के आखिरी दिन 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, इस दिन कपल्स एक-दूसरे को लाल गुलाब का फूल देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2023,06:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT