Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैलेंटाइन डे प्‍यार के इजहार के लिए ठीक, पर शादी के लिए कैसा है?

वैलेंटाइन डे प्‍यार के इजहार के लिए ठीक, पर शादी के लिए कैसा है?

वैलेंटाइन-डे पर शादी करने का प्लान बना रहे हैं या शादी कर चुके हैं, तो जरा यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें.

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Published:


वैलेंटाइन पर शादी करने वाले हो जाएं सावधान (फोटो: iStock)
i
वैलेंटाइन पर शादी करने वाले हो जाएं सावधान (फोटो: iStock)
null

advertisement

कुंवारे लड़के और लड़कियों को वैलेंटाइन-डे का बेसब्री से इंतजार रहता है. वह अपने पार्टनर से अपनी मोहब्बत का इजहार करने और वादे करने के लिए इस दिन को सबसे अच्छा समझते हैं. यहां तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन इस दिन शादी करना अच्छा नहीं है.

मेलबॉर्न यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्रियों द्वारा की गई स्टडी के अनुसार, वैलेंटाइन-डे और कुछ खास तारीखों पर शादी करने वाले लोगों के तलाक अधिक संख्या में होते हैं.

कुछ खास तारीख का मतलब, ऐसी तारीखें जो हमें आसानी से याद रहती हैं. जैसे- 09/09/99, 01/02/03, 12/12/12, 08/08/08, 01/01/01, 08/08/88.

10 लाख कपल पर की गई स्टडी

अर्थशास्त्रियों ने करीब एक मिलियन शादीशुदा कपल पर स्टडी की. स्टडी से उन्हें मालूम हुआ कि वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाले 1.1 लाख जोड़े और खास तारीखों पर शादी करने वाले 1 लाख जोड़ों का पांचवीं सालगिरह से पहले ही तलाक हो गया, जबकि आम दिनों पर शादी करने वाले जोड़ों के तलाक की संख्या 80 हजार ही थी.

अर्थशास्त्रियों ने थोड़ी और स्टडी की, तो मालूम हुआ कि नौंवी सालगिरह से पहले वैलेंटाइन डे पर शादी करने वाले 2.1 लाख जोड़े और खास तारीखों पर शादी करने वाले 1.9 लाख जोड़ों का तलाक हो गया.

वैलेंटाइन-डे वाले दिन प्रेग्‍नेंट

शोधकर्ताओं ने एक और खास बात का अध्ययन किया. वह यह कि वैलेंटाइन-डे पर शादी करने वाली लड़कियां ज्यादातर अपनी शादी वाले दिन ही प्रेग्‍नेंट हो जाती हैं.

अगर आपस में रिश्ता अच्छा है और एक-दूसरे को समझते हैं, तो दिन मत देखिए, किसी भी दिन शादी कर लीजिए. चाहे मंगलवार हो या शनिवार. सब दिन अच्छे होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT