Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैलेंटाइन डे: इन 10 देशों में इस एक दिन की मोहताज नहीं मोहब्बत

वैलेंटाइन डे: इन 10 देशों में इस एक दिन की मोहताज नहीं मोहब्बत

हम आपको दुनिया के 10 ऐसे रोमांटिक ट्रेडिशन्स के बारे में बताएंगे जो वेलेंटाइन डे से अलग हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

14 फरवरी को दुनिया भर में Valentine Day को प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में कई और दिन भी हैं जब मोहब्ब्त का जश्न मनाया जाता है. इस स्टोरी में हम आपको दुनिया के 10 ऐसे रोमांटिक ट्रेडिशन्स के बारे में बताएंगे जो वैलेंटाइन डे से अलग हैं.

  1. साउथ कोरिया का व्हाइट डे : साउथ कोरिया में 14 मार्च को यह दिवस बड़ी धूम से मनाया जाता है. दरअसल 14 फरवरी को प्रेमिकाएं अपने प्रेमी को चॉकलेट या गिफ्ट प्रदान करती हैं. उसके ठीक एक माह बाद 14 मार्च को प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं को रिर्टन गिफ्ट देते हैं. साउथ कोरिया में तो अब इसमें परिवार, दोस्त और साथ काम करने वाले भी हिस्सा लेने लगे हैं.

  2. ब्राजील का डिया डोज नैमोराडोज (Dia dos Namorados) : ब्राजील में इसे लवर्स डे के तौर पर भी जाना जाता है. यह दिवस वैलेंटाइन डे की तरह भी मनाया जाता है, लेकिन इसकी तारीख अलग है. यह आमतौर पर 12 जून को सेंट एंथोनी डे (St. Anthony's Day) की पूर्व संध्या में मनाया जाता है. यह संत मैरिज यानी विवाह के पैटरॉन माने जाते हैं.

  3. वेल्स में सेंट ड्वेनवेन्स डे (St. Dwynwen's Day) : सेंट ड्वेनवेन्स को प्यार का संरक्षक यानी पैटरॉन माना जाता है. उन्हीं की याद में 25 जनवरी को वेल्स में यह दिवस निर्धारित किया गया है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को लव स्पून यानी प्यार का चम्मच भेंट करते हैं. इस दिन Llanddwyn Island में स्थित ड्वेनवेन्स चर्च में काफी चहल-पहल रहती है.

  4. स्पेन में सेंट जॉर्डी डे (Saint Jordi's Day) : इसे सेंट जॉर्ज डे के नाम से भी जाना जाता है. यह दिवस प्रमुख रूप से बार्सिलोना और कैटालोनिया में लोकप्रिय है. 23 अप्रैल को यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की परंपरा है कि पुरुष अपनी पसंद की महिला को गुलाब का फूल देता है और अपने जीवन की मध्य सफर शुरू करता है. आज के दौर में इस अवसर पर महिलाएं पुरुष साथी को उनकी पसंद की पुस्तक भेंट करती हैं.

  5. चीन का क्यूजी फेस्टिवल (Qixi Festival) : चीन में वैलेंटाइन डे के दो वर्जन हैं. उनमें से एक क्यूजी फेस्टिवल भी है. यह यहां का लगभग 2000 साल से भी पुराना ट्रेडिशन है. यह लूनर कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष सातवें महीने की सातवीं तारीख को मनाया जाता है. इसमें एक बुनकर लड़की और चरवाहे के पुर्नमिलन की किवदंति भी जुड़ी है. चीन की लोककथा में इसे The Weaver Girl and the Cowherd के नाम से जाता है. इस दिन बुनी हुई पोशाक पहनी और बांटी जाती है. इसके साथ ही निडिलवर्क की प्रतियोगिता भी होती है.

  6. लैंटर्न फेस्टिवल, हांगकांग : लूनर कैलेंडर के 15वें दिन यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़ा मंदिर जाता है और यूये लाओ Yue Lao से प्रार्थना करता है. यूये लाओ विवाह और प्यार के पौराणिक देवता हैं. उसके बाद शाम और रात को गलियों में लैंटर्न रोशन किए जाते हैं.

  7. रोमानिया का ड्रैगोबेट (Dragobete) : ड्रैगोबेट को रोमानियन वैलेंटाइन डे कहा जाता है. यह 24 फरवरी को रोमानिया में उत्साह के साथ मनाया जाता है. रोमानिया में ड्रैगोबेट को प्यार का देवता माना जात है. यहां मानना है कि बसंत के दौरान यह वापस आते हैं. एक लोक कथा के अनुसार इस दिन प्रेमी-प्रेमिका, लड़के और लड़कियां दिन भर जंगल में फूल इकट्ठा करते हैं और सूर्यास्त के समय लड़कियां घर की ओर भागती हैं तब लड़के उनका पीछा करते हैं और उन्हें पकड़ते हैं, किस करते हैं. इसके बाद गांव पहुंचकर सगाई की घोषणा करते हैं.

  8. फिनलैंड में 14 फरवरी को फ्रेंड्स डे : जिन लोगों को वैलेंटाइन डे के नाम से डर लगता है वो 14 फरवरी को फ्रेंड्स के साथ भी प्यार भरा समय बिता सकते हैं. फिनलैंड में 14 फरवरी को फ्रेंड्स डे (स्थानीय भाषा में Ystävänpäivä) बड़े स्तर पर मनाया जाता है. यह यहां की प्रथा में शामिल हो गया है. इसे रोमांटिक फेस्ट के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कार्ड, कैंडी और फ्लावर देने की परंपरा है. इस अवसर पर लोग यहां लाल गुलाब के स्थान पर पिंक यानी गुलाबी रंग का फूल देते हैं. 1980 के दशक में इस दिन की छुट्टी को अलग तरह से सेलिब्रेट करने के लिए यह दिन शुरू किया गया था.

  9. स्लोवेनिया का सेंट ग्रेगरीज डे (St. Gregory’s Day) : स्लोवेनिया में 12 मार्च से बसंत और प्यार की शुरूआत का संकेत माना जाता है. वहां की मान्यता है कि इस दिन पक्षी शादी करते हैं. इस दिन स्लोवेनिया में पक्षी सजावट को प्रमुखता दी जाती है और लोग अपने प्रियजनों को दिल के आकार वाला हनी कुकीज देते हैं.

  10. इजराइल का तुबाव (Tu B'Av) : इजराइल में इसे लव हॉलीडे के तौर पर प्राचीन काल से मनाते आ रहे हैं. इसका जिक्र बाइबिल में भी मिलता है. यह उत्सव तब मनाया जाता है जब फसलों की कटाई शुरू होती है. इसमें सिंगल वूमेन सफेद पोशाक पहनती हैं और डांस करती हैं. आजकल यह त्योहार आमतौर पर गर्मियों के दौरान होता है. इसमें डांस के साथ-साथ चॉकलेट और फूल भी दिए जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Feb 2021,10:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT