Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Valentine's Day Shayari 2024 in Hindi: अपने पार्टनर को शेयर करें यें खूबसूरत शायरी

Valentine's Day Shayari 2024 in Hindi: अपने पार्टनर को शेयर करें यें खूबसूरत शायरी

Valentine's Day Shayari 2024 in Hindi: इस पूरे वीक के लिए हम मशहूर शायरों की शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Valentine's Day Shayari 2024 in Hindi</p></div>
i

Valentine's Day Shayari 2024 in Hindi

(फोटो-Istock)

advertisement

Valentine's Day Shayari 2024: वैलेंटाइंस डे (Valentine day) 14 फरवरी को आता है, लेकिन वैलेंटाइंस वीक (Valentines Week) 7 फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी तक चलता हैं. पहला दिन रोज डे (Rose Day) होता है, रोज डे के दिन लोग गुलाब देकर इश्क का इजहार करते हैं ऐसे ही अलग अलग दिन 8 फरवरी को प्रपोज, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे आता है. ऐसे में इस पूरे वीक के लिए हम मशहूर शायरों की शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.

Valentine Day Shayari in Hindi: अपने पार्टनर को शेयर करें यें रोमांटिक शायरी

1. हम ने कांटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर

लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं

2. फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़

कांटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख

3. कुछ ऐसे फूल भी गुजरे हैं मेरी नजरों से

जो खिल के भी न समझ पाए जिंदगी क्या है

4. अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं

कोई जो पूछे तो कह दूंगा उस ने भेजे हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. लोग कांटों से बच के चलते हैं

मैंने फूलों से जख्म खाए हैं

6. कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें

फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें

7. आज भी शायद कोई फूलों का तोहफा भेज दे

तितलियां मंडला रही हैं कांच के गुल-दान पर

8. निकल गुलाब की मुट्ठी से और ख़ुशबू बन

मैं भागता हूँ तिरे पीछे और तू जुगनू बन

9. सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे

मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा

10. हसरत-ए-मौसम-ए-गुलाब हूं मैं

सच न हो पाएगा वो ख़्वाब हूँ मैं

11. लो हमारा जवाब ले जाओ

ये महकता गुलाब ले जाओ

12. दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे

उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT