Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 हाथियों को लगी ठंड, तो महिलाओं ने बुन दिया पाजामा 

हाथियों को लगी ठंड, तो महिलाओं ने बुन दिया पाजामा 

कड़कड़ाती ठंड में हाथियों का ख्याल रखने के लिए केयर सेंटर में चलाई गई ये अनोखी मुहिम.

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
गांव की महिलाओं ने मिलकर बनाए हैं हाथियों के ये पाजामे (फोटो: INDEPENDENT)
i
गांव की महिलाओं ने मिलकर बनाए हैं हाथियों के ये पाजामे (फोटो: INDEPENDENT)
null

advertisement

उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड में हर कोई ठिठुर रहा है. ठंड में केवल इंसान ही नहीं, बल्‍‍िक पशुओं की भी हालत पतली है. इसी को देखते हुए मथुरा के पास एक गांव की महिलाओं ने हाथियों के लिए कपड़े बुने हैं. इनमें सबसे अनोखा है हाथियों का पाजामा है, जिससे उनके पैर पूरी तरह कवर हो जाते हैं. इसके अलावा पीठ पर ओढ़ाने के लिए शॉल भी है.

ये हाथी वाइल्डलाइफ एसओएस एलीफेंट कंजरवेशन एंड केयर सेंटर में रहते हैं. यहां जख्मी और क्रूर महावतों से बचाए गए हाथी लाए जाते हैं.

इस इलाके में रात के समय तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इसलिए केयर सेंटर और गांव की महिलाओं ने फैसला किया कि इन सताए हुए हाथियों को सर्दी से बचाया जाए. इस वक्त केयर सेंटर में 20 हाथी हैं.

इस कड़ी ठंड में हाथियों को बचाना बहुत जरूरी है. ये कमजोर हैं और इनमें निमोनिया जैसी बीमारी जल्दी होने का खतरा ज्यादा है.    
कार्तिक सत्यनारायण, केयर सेंटर की संस्थापक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उनका कहना है कि सर्दियों में गठिया की दिक्कत भी आम है और बचाकर लाए गए हाथियों में ये परेशानी अकसर देखने को मिलती है.

कार्तिक ने बताया कि इन सभी हाथियों को अलग-अलग गैरकानूनी कामों में लिप्त लोगों से बचाया जाता है, जैसे तस्‍करी करने वाले, सड़क पर भीख मंगवाने वाले, गैरकानूनी तौर पर हाथियों को रखने वाले और सर्कस वाले भी. उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य है कि 2017 में हम 50 हाथियों को बचाएंगे और उम्मीद करते हैं कि हमारे पास जगह भी बढ़ जाएगी.

स्रोत: INDEPENDENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jan 2017,10:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT