Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 गर्मियों में टैनिंग से बचाएंगे आपको ये असरदार टिप्स

गर्मियों में टैनिंग से बचाएंगे आपको ये असरदार टिप्स

इन तरीकों से गर्मियों में रखें स्किन का ख्याल, आएगी चमक 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
दिन में लगाएं सनस्क्रीन
i
दिन में लगाएं सनस्क्रीन
( फोटो:Istock )

advertisement

गर्मियों में तेज धूप में रहने से त्वचा पर सनबर्न और टैनिंग हो जाती है, ऐसे में इससे बचने के लिए त्वचा की खास देखभाल करनी चाहिए. डॉक्टर इंस्टा के एमडी स्किन स्पेशलिस्ट पुनीत मदान और ब्यूटी एक्सपर्ट आकृति कोचर ने सनबर्न से त्वचा को सुरक्षित रखने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं

सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की कोशिश करें, क्योंकि इस दौरान तेज धूप होती है, अगर संभव हो तो इस दौरान किसी गतिविधि से बचने की कोशिश करें, लेकिन अगर जरूरी काम है तो जितना संभव हो सके छाया में रहें या छतरी लेकर निकलें.

जितना संभव हो सके छाया में रहें या छतरी लेकर निकलेंफोटो:iStock

हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. इसे लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलें. बाहर निकलने से कम से कम 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं और हर दो-तीन घंटे पर इसे लगाने की कोशिश करें. त्वचा के अनुसार सन प्रोटेक्शन फैक्टर (एसपीएफ) 15 या इससे ज्यादा एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं.

स्किन का कैसे रखें ख्याल  (फोटो: pixabay)

असमान में बादल छाए रहने पर भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूले, क्योंकि सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणें बादलों के पार से भी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं और सनबर्न दे सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सनस्क्रीन का सही तरीके से करें चुनावफोटो:iStock

होठों, कानों, स्कैल्प और पैरों को नजरअंदाज न करें. शरीर के इन अंगों की देखभाल को आमतौर पर हम अनदेखा कर देते हैं. आजकल एसपीएफ लिप बाम बाजार में मौजूद हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं. पैरों को जूते या मोजे से ढककर रखें, जबकि सिर और कानों को आप स्कार्फ से ढक सकती हैं. अपने पैरों और कानों पर भी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलें.

समुद्र तट या बीच पर मौजूद होने पर या पानी में होने पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं, क्योंकि पानी में होने पर तेज धूप के संपर्क में आकर सनबर्न होने की संभावना बढ़ जाती है.

दिमाग बहुत चर्बी वाला अंग है और इसको अपनी खुराक में नारियल तेल बहुत पसंद है(फोटो: Wikipedia Commons) 

गर्मियों में बाहर से घर आने के बाद सन बर्न से बचने के लिए कूलिंग लोशन या नारियल तेल सन बर्न वाले हिस्से पर लगाएं. सनबर्न वाले हिस्से पर एलोवेरा लगाना भी लाभकारी होता है. यह टैन हटाने और स्ट्रेच मार्क कम करने में भी मददगार साबित होता है.

विटामिन डाइट लें. विटामिन डी युक्त आहार जैसे फर्मेटेड कॉड लीवर ऑयल शरीर में विटामिन डी की कमी को बैलेंस रखता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान, ये ब्‍यूटी टिप्स आएंगे काम

(इनपुट:IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT