Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शादी में कपल को दें कुछ ऐसे गिफ्ट, जो हमेशा के लिए बन जाएं यादगार

शादी में कपल को दें कुछ ऐसे गिफ्ट, जो हमेशा के लिए बन जाएं यादगार

मायके की तरफ से बेटी-दामाद को मिलने वाले गिफ्ट्स सुनहरी यादें बनकर साथ रहते हैं,

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Wedding Gift’s For Bride and Groom.
i
Wedding Gift’s For Bride and Groom.
(फोटो- I stock)

advertisement

शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके घरवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए बेहद खास होता है. शादी की तैयारी 2-3 महीने पहले से ही शुरू हो जाती है. शादी में कैसे दिखना है, कैसा मेकअप करना है, क्या पहनना है? इसकी प्लानिंग की जाती है. इसी तैयारी में दुल्हन-दूल्हे को देने वाले गिफ्ट्स. मायके की तरफ से बेटी-दामाद को मिलने वाले गिफ्ट्स सुनहरी यादें बनकर साथ रहते हैं.

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन (Wedding Season) अपने किसी रिश्तेदार या घर की शादी में शामिल हो रहे हैं. लेकिन अभी तक आपने इस बात का फैसला नहीं लिया है कि आखिर कपल को गिफ्ट में क्या दिया जाए? तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर दूल्हा-दुल्हन Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom) को तोहफे में क्या दिया जा सकता है.

Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom

कैश (Cash)

Wedding Gift’s For New Couple.(फोटो- I stock)

शादी में कैश यानि नगद रुपए दिए जाने का रिवाज पुराना और अच्छा गिफ्ट है. नई दुल्हन को जब ससुराल पहुंचती है, तो उसे पैसों की जरूरत होती है. कभी उसे ननद तो कभी देवर को पैसे देने पड़ते हैं. नई दुल्हन होने के कारण उसे दूसरों से पैसे मांगने में झिझक होती है. वहीं दूल्हे को भी शादी में कई तरह के खर्चों को उठाना पड़ता है. ऐसे तोहफे में दिया हुआ कैश कपल के काम आता है.

ज्वेलरी (Jewelry)

Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom.(फोटो- I stock)

हर किसी को ज्लेवरी पहनना अच्छा लगता है. शादी में यह दिया जाने वाला पारंपरिक तोहफा होता है. जब दुल्हन गहनों से सजी ससुराल पहुंचती है तो लोग उसे देखते रह जाते हैं. वहीं दूल्हे को भी ससुराल से ज्वेलरी जैसे चेन या अंगूठी गिफ्ट की जाती है. ज्वेलरी सबसे ट्रेडिशनल और बेशकीमती तोहफा होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आउटफिट्स

Wedding Gift’s For Bride and Groom.(फोटो- I stock)

शादी में शॉपिंग लिस्ट सबसे अहम हिस्सा होती है. शादी के बाद दुल्हन को हर फंक्शन में अलग-अलग आउटफिट्स या कपड़े पहनने होते हैं. वहीं दुल्हे को भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स पूजा के दौरान पहनने पड़ते है. ऐसे में आप दुल्हन को साड़ी या डिजाइनर सूट गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं दूल्हे को शेरवानी या कुर्ता-पायजामा तोहफे में दिया जा सकता है.

होम अप्लाइंसेज (Home Appliances)

Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom.(फोटो- I stock)

हर लड़की शादी के बाद अपनी एक गृहस्थी शुरू करती है. इस दौरान उसे कई चीजों की जरुरत पड़ती है. आप नए कपल को किचन का सामान गिफ्ट कर सकते हैं. रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, सैंडविच मेकर, माइक्रोवेव, वेजीटेबल कटर, इलेक्ट्रिक राइस कुकर के अलावा रोजमर्रा की चीजें आयरन, वॉटर हीटर और स्टीमर तोहफे में दे सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)

Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom in hindi.(फोटो- I stock)

शादी में मिठाई और ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करना सबसे अच्छा विकल्प होता है. आप अच्छी सी पैकिंग के साथ दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट कर सकते हैं. ड्राई फ्रूड्स को डलिया में पैक कराने से वह सुंदर लगता है. मार्केट में कई तरह के विकल्प डेकोरेशन के उपलब्ध हैं.

फर्नीचर (Furniture)

Wedding Gift Idea’s For Bride and Groom in budget.(फोटो- I stock)

आप नए जोड़े को फर्नीचर गिफ्ट कर सकते हैं. आप बेड, सोफे के अलावा कुछ ऐसा भी सामान तोहफे में दे सकते हैं, जिसे घर पर सजाया जा सके. आप चाहें तो लकड़ी के डिजाइनर शो पीस या वॉल पीस भी गिफ्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT