Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली 22 मार्च को मेट्रो-कनॉट प्लेस में नो एंट्री,ये जगहें भी बंद

दिल्ली 22 मार्च को मेट्रो-कनॉट प्लेस में नो एंट्री,ये जगहें भी बंद

जानिए कोरोनावायरस के कारण दिल्ली में क्या-क्या है बंद-

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Places Closed in Delhi Due to COVID-19. दिल्ली में जानिए क्या-क्या है बंद
i
Places Closed in Delhi Due to COVID-19. दिल्ली में जानिए क्या-क्या है बंद
(फोटो- i Stock)

advertisement

कोरोनावायरस के मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 20 लोग इस खतरनाक वायरस से रिकवर हुए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस को और फैलने से रोकने के लिए सरकार कई दिशा-निर्देश जारी कर रही है. दिल्ली में वायरस के संक्रमण को फैलने के लिए स्कूल-कॉलेज से लेकर, स्मारकों और संग्रहालयों, स्पा और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए है. जानिए कोरोनावायरस के कारण दिल्ली में क्या-क्या है बंद-

रविवार को मेट्रो बंद

दिल्ली मेट्रो की तरफ से किया गया ऐलान, जनता कर्फ्यू के दिन बंद रहेगी मेट्रो(फोटो: TheQuint)

दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि 22 मार्च यानी रविवार को मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था.

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद

Delhi School and Collages Closed Due to COVID-19.(फोटो- i Stock)

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 50 से अधिक लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है.

जिम

Delhi Jym Centers Closed Due to Scare of Coronavirus.(फोटो- i Stock)

कोरोनावायरस के कारण दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी जिम को बंद कर दिया गया है.

स्पा और स्वीमिंग पूल

Delhi Spa Centers Closed Due to Coronavirus.(फोटो- i Stock)

कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में स्पा और स्वीमिंग पूल को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

रेस्टोरेंट

Delhi Restaurants Closed Due to Coronavirus (COVID-19).(फोटो- i Stock)

दिल्ली में भीड़ जमा होने से बचाने के लिए सरकार ने रेस्टोरेंट्स को बंद कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हालांकि होम डिलीवरी और खाना लोग पैक करा सकेंगे. दिल्ली में भीड़ न जुटाने के आदेश से शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों को सरकार ने अलग रखा गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ''मेरी लोगों से अपील है कि हो सके तो शादी-विवाह की तारीख को आगे बढ़ा दें.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मारक और संग्रहालय

Delhi All Monuments Closed Due to Coronavirus (COVID-19).(फोटो- i Stock)

देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने की वजह से दिल्ली के सभी स्मारकों पर भी ताला लग गया है. पर्यटकों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार ने सभी स्मारकों और संग्रहालयों को बंद करने का फैसला लिया है. बंद होने वाले स्मारकों की लिस्ट में दिल्ली के लोटस टेम्पल, लालकिला, राजघाट और कुतुब मीनार जैसे स्मारक शामिल हैं.

राज्य सरकार ने बंद कराए नाइट क्लब

Delhi Night Clubs Closed Due to Coronavirus (COVID-19).(फोटो- i Stock)

कोरोनावायरस को फैलने और लोगों की भीड़ जमा होने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी नाइट क्लब 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं.

मॉल और मल्टीप्लेक्स

Delhi Malls Closed Due to Coronavirus (COVID-19).(फोटो- i Stock)

कोरोनोवायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी मॉल और मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

रविवार को कनॉट प्लेस रहेगा बंद

दिल्ली के कनॉट प्लेस को भी जनता कर्फ्यू के दिन बंद रखा जाएगा(फोटो: iStock)

कोरोनावायरस को लेकर रविवार के लिए कनॉट प्लेस को भी बंद कर दिया गया है. बताया गया है कि जनता कर्फ्यू के दिन कनॉट प्लेस में सभी दुकानें बंद रहेंगी

दिल्ली हाट, होहो सर्विस भी बंद

दिल्ली में स्थित तीनों दिल्ली हाट बंद कर दिए गए हैं. ये तीनों हाट आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी में हैं. इसके अलावा दिल्ली टूरिज्म की तरफ से चलाई जाने वाली होहो बस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Mar 2020,03:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT