advertisement
Har Ghar Tiranga 2023 Flag Hoisting: भारत कल 15 अगस्त को अनपा 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने तैयारी कर रहा है. इसी कढ़ी में पिछले साल की तरह इस साल भी भारत सरकार ने लोगों से अपने घर की छत, बालकनी पर तिरंगा झंडा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' मूवमेंट के तहत नागरिकों से harghartiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने के लिए कहा है. आप भी नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर तिरंगे की सेल्फी अपलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले harghartiranga.com पर जाएं.
होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें फ्लैग को पिन करने का विकल्प मिल रहा है.
वेबसाइट के लिये लोकेशन सर्विस को अलाव करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
यहां अपना नाम और नंबर एंटर करें.
अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें.
विकल्प पर टैप करें.
अगर जरूरत हो तो लोकेशन एडजस्ट करें.
मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और इसे एक्नोलेज किया जाएगा.
आप जैसे ही हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करेंगे, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की ओर से तुरंत ही सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. नागरिक पीएनजी फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है.
यदि आप भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 की धारा 3.23 राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन के दुरुपयोग के बारे में बताती है. घर पर तिरंगा फहराने के लिए कुछ खास नियम होते हैं. इसे सबसे पहला होता है तिरंगा का साइज. झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए.
वहीं, इसकी लंबाई चौड़ाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए. अशोक चक्र में 24 तीलियां होनी चाहिए. नियमों के बदलने के बाद आप इसे 24 घंटे और 365 दिनों तक बिना रोकटोक लगा सकते हैं.
तिरंगा फटा और मैला नहीं होना चाहिए.
तिरंगे के ऊपर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.
यदि आपके घर पर तिरंगे के अलावा कोई अन्य ध्वज भी फहराया हुआ है तो ध्यान रखें कि वह तिरंगे से ऊंचा न रखा जाए.
सबसे अहम बात स्वतंत्रता दिवस के बाद अपनी छत या बालकनी से तिरंगे को उतार दें और तह करके रख दें.
किसी भी स्थित में झंडा जमीन से नहीं छूना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)