Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Attukal Pongala 2020:जानिए अत्तुकल पोंगल की सही तारीख, पूजा का समय

Attukal Pongala 2020:जानिए अत्तुकल पोंगल की सही तारीख, पूजा का समय

इस वजह से इस त्योहार को अत्तुकल देवी या अत्तुकल के भगवती मंदिर में मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
When is Attukal Pongala 2020: जानिए किस दिन मनाया जाएगा अत्तुकल पोंगल महोत्सव.
i
When is Attukal Pongala 2020: जानिए किस दिन मनाया जाएगा अत्तुकल पोंगल महोत्सव.
(फोटो- http://www.attukal.org/)

advertisement

अत्तुकल पोंगल हर साल मकाराम कुम्भ मलयालम महीने के दिन (कर्थिका स्टार) मनाया जाता है. मतलब इस त्योहार को हर साल फरवरी-मार्च महीने में सेलिब्रेट करते हैं. अत्तुकल पोंगल को दस दिनों तक मनाते हैं. केरल में मनाए जाने वाले अत्तुकल पोंगल पर लोग अत्तुकल देवी की पूजा करते है. इस त्योहार की आखिरी रात को कुरुथिथार्पनाम के रूप में जाना जाता है.

अत्तुकल पोंगल दक्षिण भारत के लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. इस वजह से इस त्योहार को अत्तुकल देवी या अत्तुकल के भगवती मंदिर में मनाया जाता है.

Attukal Pongala Date 2020

अत्तुकल पोंगल इस साल 9 मार्च 2020 को सेलिब्रेट किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Attukal Pongala 2020 Puja Timing

अत्तुकल पोंगल की पूजा का शुभ मुहूर्त यानी पूरम नक्षत्रम- 9 मार्च की सुबह 4 बजकर 9 मिनट से शुरू होकर 10 मार्च की सुबह 1 बजकर 8 मिनट तक है.

इस दिन महिलाएं अत्तुकल देवी या अत्तुकल के भगवती मंदिर में मीठा भी अर्पित करती हैं. इस दिन महिलाएं मंदिर के आसपास 'पोंगल' का प्रसाद बनाती हैं. 'पोंगल' का प्रसाद मिट्टी के बर्तन में मीठा चावल, गुड़ और नारियल को एक साथ उबाल कर देवी के लिये बनाया जाता है. आपको बता दें कि पोंगल के त्योहार को 23 फरवरी 1997 में सबसे ज्यादा महिलाओं की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. इस त्योहार पर 1.5 लाख महिलाओं ने पोंगल में भाग लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT