Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mother's Day 2024 Date: मदर्स डे कब है? जानें इतिहास व कितने देशों में मनाया जाता

Mother's Day 2024 Date: मदर्स डे कब है? जानें इतिहास व कितने देशों में मनाया जाता

Mother's Day 2024 Date: इस रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए हर साल मई माह के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर लोग सुबह उठते ही अपनी मां को बधाई देते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mother's Day 2024 Date</p><p></p></div>
i

Mother's Day 2024 Date

(फोटो: istock)

advertisement

Happy Mother's Day 2024 Date and History: मदर्स डे (Mother’s Day 2024) दुनिया की हर एक मां को समर्पित होता है, जिसे हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन सेलिब्रेट किया जाता है, इस साल 12 मई को मदर्स डे (2024 mothers de kab hai) मनाया जाएगा. हर बच्चे का अपनी मां के साथ रिश्ता बेहद खास होता है. मां हमेशा, हर पल अपने बच्चों के साथ खड़ी होती है. चाहे कितना भी बुरा वक्त हो, मां का आशीर्वाद हमेशा अपने बच्चों के साथ बना रहता है.

when is mothers day in 2024 in india

इस रिश्ते को और भी खास बनाने के लिए हर साल मई माह (mothers day may 2024) के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर लोग सुबह उठते ही अपनी मां को बधाई देते हैं तो वहीं कुछ गिफ्ट्स लेकर आते हैं तो कुछ Mother's Day का पूरा दिन मां के साथ रहकर बिताते हैं.

कहां कब मनाया जाता मदर्स डे

मातृ दिवस पूरी दिनुया में 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है, लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है. भारत और अमेरिका में यह दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. ब्रिटेन में लोग मार्च के महीने में मदर्स डे मनाते हैं, जो कि ईस्टर से तीन हफ्ते पहले आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mother's Day की शुरुआत कैसे हुई

मदर्स डे को लेकर अलग-अलग कहानियां है. माना जाता है इस खास दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. वर्जिनिया में एना जार्विस नाम की महिला ने मदर्स डे की शुरुआत की. कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और उनसे बहुत प्रेरित थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की. मां का निधन हो जाने के बाद उन्होंने उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं. यूरोप और ब्रिटेन में मदरिंग संडे भी मनाया जाता है.

Mother’s Day से जुड़ी एक और कहानी है जिसके अनुसार, मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए वो इस दिन उनकी पूजा करते थे. मान्यताओं के अनुसार, स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता थीं और मदर्स डे पर लोग उनकी पूजा करते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT