advertisement
Raksha Bandhan 2023 Date: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन (Rakhabandhan) का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसे सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस है कि त्योहार कब मनाया जाएगा 30 या 31 अगस्त को ऐसे में हम आपको बता दें कि रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023, बुधवार को मनाया जाएगा.
बता दें रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर प्यार का बंधन राखी बांधती हैं. भाई इस मौके पर बहन को ये वचन देता है कि वो जिंदगी भर उसकी रक्षा करेगा. हर साल रक्षाबंधन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
रक्षा बन्धन बुधवार, 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा.
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय - 09:01 पी एम के बाद.
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय - 09:01 पी एम.
रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ - 05:30 पी एम से 06:31 पी एम.
रक्षा बन्धन भद्रा मुख - 06:31 पी एम से 08:11 पी एम.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 30 अगस्त, 2023 को 10:58 ए एम बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 31 अगस्त, 2023 को 07:05 ए एम बजे
भद्राकाल के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. भगवान सूर्य और छाया व शनि देव की बहन भद्रा का जन्म राक्षसों की नाश के लिए हुआ था. मान्यता है कि रावण को उसकी बहन सूर्पनखा ने भद्रा काल में राखी बांधी थी जिसके कारण उसका विनाश हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)