Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्दी के मौसम में एलर्जी से ऐसे रहें दूर, अपनाएं ये टिप्स

सर्दी के मौसम में एलर्जी से ऐसे रहें दूर, अपनाएं ये टिप्स

फफूंदी और घरों की गंदगी दमा रोग बढ़ाती हैं

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
फफूंदी और घरों की गंदगी दमा रोग बढ़ाती हैं
i
फफूंदी और घरों की गंदगी दमा रोग बढ़ाती हैं
(फोटो: pixabay)

advertisement

सर्दियों के दौरान मौसम में अचानक बदलाव होने से सर्दी, जुकाम से परेशान और त्वचा पर चकत्ते से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ जाती है. साथ ही मौसम में एलर्जी के मामले भी अधिक देखने को मिलते हैं. कुछ लोगों को सांस लेने की समस्या और शरीर में खुजली की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.

इंडस हेल्थ प्लस में प्रिवेन्टिव हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट सुश्री कंचन नायकवाड़ी कहती हैं कि सर्दियों में लोग घरों के अंदर इनडोर एलर्जी के शिकार हो जाते हैं. जैसे धूल कण, सूक्ष्म जीवाणु और फफूंदी से जुड़ी एलर्जी. क्योंकि इस मौसम में ये ज्यादा समय घरों में रहते हैं.

फफूंदी और घरों की गंदगी दमा रोग बढ़ाती हैं. इससे खांसी, गले में घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होती है. शहरों में प्रदूषण के बढ़े स्तर को भी देखा गया है. इस तरह की एलर्जी को रोकने के लिए घर और आसपास की जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए.

एलर्जी को रोकने के संबंध में तरीकों के बारे में जानते हैं..

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धूल और गंदगी के कण बनते हैं एलर्जी का कारण

धूल और गंदगी के कण बनते हैं एलर्जी का कारण(फोटो: pixabay)

घर में धूल और गंदगी से कालीन और बिस्तर पर सूक्ष्म रोगाणु पनपने लगते हैं. जो एलर्जी का कारण बनते हैं. एलर्जी के कारण का पता न चल जाए. एलर्जी के कारण की पहचान के लिए एक खास खून जांच है, जिसका नाम है कॉम्प्रीहेन्सिव एलर्जी टेस्ट. एक बार एलर्जी का कारण पता चल जाता जाने पर इलाज को शुरू किया जा सकता है.

कमरों को साफ-सुथरा रखें

कमरों को साफ-सुथरा रखें(फोटो: pixabay)

धूल कणों और सूक्ष्म रोगाणुओं से बचाव के लिए घर के अंदर हवा के प्रवाह में सुधार लाएं और रसोईघर, गुसलखाने व कमरों को साफ-सुथरा रखें. घर और कालीन की नियमित रूप से सफाई करें.

डॉक्टर की सलाह लें

डॉक्टर की सलाह लें(फोटो: pixabay)

एलर्जी से पीड़ित लोग खुद को धूल और गंदगी से दूर रखें. दमा और गले की सूजन से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. त्वचा की एलर्जी या चकत्ते से पीड़ित लोगों को भी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सावधान! खतरनाक साबित हो सकता है गूगल देखकर दवाएं लेना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT