advertisement
Happy Diwali Wishes 2022: हिंदु धर्म में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं, जो कि इस साल 24 अक्टूबर के दिन मनाया जाना हैं. दिवाली के दिन लोगो के घर पूजा कर दियें जलाएं जाते हैं, मिठाई खाते और खिलाते व शुभकामनाएं देते हैं. रौशनी के इस त्यौहार में ख़ुशियां तभी दोगुनी होती हैं जब दोस्त और फ़ैमिली दोनों उसे साथ में बांटते हैं. इसलिए इस दिवाली अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये Quotes और Wishes भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें सकते हैं.
1. इस दिवाली पर हमारी कामना है
आपका हर सपना पूरा हो और आप
सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे
दीपावली की शुभकामनाएं
2. दीप जगमगाते रहें
सबका घर झिलमिलाते रहे
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दिवाली की शुभकामनाएं
3. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी और अनार
आपके घर को रौशन करें
रौशनी के दिये
आपकी ज़िंदगी में खुशियां लाएं
Happy Diwali
4. दिपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाये ख़ुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
5. दिवाली पर्व है
ख़ुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी हो
दुनिया उजालों से रोशन हो
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो
Happy Diwali
6. हर दम ख़ुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ़ से
विश यू हैप्पी दिवाली
7. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.
8. हर दम ख़ुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ़ से
विश यू हैप्पी दिवाली
9. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)