Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Environment Day 2021 Wishes: इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामना

World Environment Day 2021 Wishes: इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामना

World Environment Day 2021: इस साल की थीम “Ecosystem Restoration” है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
World Environment Day के दिन अपने दोस्तों को इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामना
i
World Environment Day के दिन अपने दोस्तों को इन मैसेज कोट्स से दें शुभकामना
(फोटो: iStock)

advertisement

World Environment Day 2021: आज देश दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 जून के दिन World Environment Day मनाया जाता है. हम सब इस दिन समज को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते है. अपने-अपने घरों में पेड़ लगाते है, नदियों को साफ रखने का संकल्प लेते है.

इसे भी पढ़े- बॉलीवुड सेलेब्स ने इस अंदाज में दिया विश्व पर्यावरण दिवस का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस की हर साल एक थीम होती है. इस साल की थीम "Ecosystem Restoration" है. जिसका हिंदी शब्द पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली है. इसे पारिस्थितिकी तंत्र बहाली भी कहा जाता है. आसान शब्दों में कहें तो, पृथ्वी को अच्छी अवस्था में लाना है.

इस साल कोरोना वायरस के चलते आउटडोटर आयोजन बंद है, लिहाजा इस साल आप अपने घर पर रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर सकते है. ऐसे में हम आपके लिए हिंदी में शानदार विशेज, मैसेज, कोट्स लेकर आए है जिन्हें आप फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर शेयर कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

World Environment Day 2021 Wishes, Quotes In Hindi

1. धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे,

सब के सब हैं दोस्त हमारे.

इन सबको संरक्षित रखना,

सबको है सुरक्षित रखना.

यही है अब कर्तव्य हमारा,

पेड़ बचाए जीवन सारा.

Happy World Environment Day 2021

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,

पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,

कुछ तो अब शर्म करो, पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.

Happy World Environment Day 2021

3. चारों तरफ हो हरियाली ही हरियाली,

पर्यावरण सुरक्षा से आए जीवन में खुशियाली.

Happy World Environment Day 2021

4. पेड़ पौधे में रहते है भगवान,

पर्यावरण रक्षा में करें योगदान.

Happy World Environment Day 2021

5. पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,

ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.

Happy World Environment Day 2021

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2021,06:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT