advertisement
देश में जेंडर इक्वालिटी की खाई को कम करने के लिए सरकार समुद्र में महिलाओं की युद्धपोत पर तैनाती करने के साथ उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने तक का मौका दे रही है. वहीं दूसरी ओर कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो सांसारिक या वैवाहिक जीवन में इतनी मशरूफ हो चुकी हैं कि उन्होंने अपनी प्रतिभा को किसी संदूक में बंद कर दिया है. टैलेंट होने के बावजूद कुशल मार्गदर्शन या यूं कह लें कि प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण वो पिछड़ जाती हैं.
"भारत में FLFPR (Female Labour Force Participation Rate) में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कम FLFPR विशेष रूप से, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि पर एक दबाव है और विकास के लिए बाधा भी"
भारत में ज्यादातर महिलाएं शादी और बच्चे हो जाने के बाद अपने करियर को बाय बोल देती हैं. लेकिन आज किसी भी महिला के लिए आर्थिक स्तर पर स्वतंत्र होना बेहद जरूरी है. जमाने के साथ तालमेल मिलाकर अगर चलना है तो जानिए इन कुछ खास प्लेटफॉर्म के बारे में जो मुख्य रूप से महिलाओं के करियर को बढ़ावा देते हैं. इनसे जुड़कर आप अपनी प्रतिभा के मुताबिक जॉब के अवसर तलाश सकती हैं.
साईरी चहल ने जनवरी 2014 में नोएडा स्थित sheroes.in की सह-स्थापना की थी. आज वही SHEROES कॉर्पोरेट नौकरियों के साथ-साथ (Work from home) की सुविधा के लिए कुशल प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है.
JobsForHer ऑनलाइन पोर्टल खासतौर पर महिलाओं के करियर को बढ़ावा देने के लिए है. यहां उन्हें जॉब्स, कम्युनिटी, काउंसलिंग, नेटवर्किंग से जोड़ा जाता है. ये प्लेटफॉर्म आपको Citibank, Future Group, GE, Godrej group, Kotak Mahindra Group, SnapDeal, Unilever , SMEs और कई नए स्टार्टअप से जोड़ने का जरिया बन सकता है. आप यहां पार्ट टाइम, फुल टाइम, वर्क फ्रॉम होम, फ्रीलांसिंग और इंटर्नशिप का अवसर का लाभ उठा सकती हैं.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने बीच में ही अपना करियर किसी कारण छोड़ दिया और उसे दोबारा शुरू करने की सोच रही हैं. फ्री ऑफ कॉस्ट रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी मनचाही फील्ड में नौकरी के लिए यहां आवेदन कर सकती हैं. इतना ही नहीं यहां आप ट्रेनिंग, कोचिंग जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकती हैं.
आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी काम में पीछे नहीं हैं. इस बात ही पूरी तरह सही साबित करने के लिए Girl script काम कर रहा है. हमारे समाज में खासतौर से एक इस तरह की सोच है कि महिलाएं टेक्नोलॉजी में बेहतर नहीं कर सकती या फिर इस ओर उनका इंट्रेस्ट कम रहता है.
ये जरूरी नहीं कि नौकरी करने के लिए आपको घर से बाहर निकलना पड़े. पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अगर आप घर से बाहर निकल नहीं सकती तो घर बैठे ही अपने करियर को बूस्ट कीजिए. सबसे पहले आप अपनी रुचि और प्रतिभा का आंकलन स्वयं कर लें फिर अपनी जॉब प्रोफाइल पर रजिस्टर करें. आपकी योग्यता अनुसार यहां कई अवसर मिलेंगे. इतना ही नहीं आप यहां कई वर्कशॉप और ट्रेनिंग का भी हिस्सा बन सकती हैं. इनके बहुत से अपने प्रोग्राम हैं जिसके तहत ये महिलाओं को विशेष रूप से ट्रेनिंग देते हैं.
तो अगर आपने भी अपने अंदर छिपे टैलेंट को बाहर निकलने से रोक रखा है तो आपके लिए सिर्फ एक क्लिक पर ऐसे कई मौके इंतजार कर रहे हैं. बस जरूरत है अपने सपनों को दोबारा जगाने की और फिर से हौसलों के पंख फैलाकर उड़ने की. वो तो आपने सुना ही होगा कि "Something is better than nothing"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)