Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World AIDS Day 2021: विश्व एड्स दिवस, जानें इस साल की थीम, मैसेज, कोट्स व स्लोगन

World AIDS Day 2021: विश्व एड्स दिवस, जानें इस साल की थीम, मैसेज, कोट्स व स्लोगन

World AIDS Day 2021: विश्व एड्स दिवस साल 2021 की थीम 'असमानताओं को समाप्त करें. एड्स खत्म करें' है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>World AIDS Day 2021</p></div>
i

World AIDS Day 2021

(फोटो: कामरान अख्तर/FIT)

advertisement

World AIDS Day: विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है, पहली बार यह दिन 1988 को मनाया गया था. विश्व एड्स दिवस मनाने की वजह, एचआईवी या एड्स के प्रति लोगो को जागरुक करना और इससे ग्रसित लोगों की मदद करना था. HIV (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस), एक ऐसा वायरस है जो शरीर में हमला कर इम्यून सिस्टीम को बिगाड़ देता है.

World AIDS Day 2021 की थीम

हर साल विश्व एड्स दिवस की थीम अलग-अलग तय की जाती है. साल 2021 की थीम 'असमानताओं को समाप्त करें. एड्स खत्म करें' है.

विश्व एड्स दिवस के दिन लोग जागरुकता फैलाने के लिए एक-दूसरें को मैसेज, कोट्स शेयर करते है ऐसे में हम आपके लिए खास Messages, Quotes, Slogans, Images and WhatsApp Status लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप अपने दोस्तों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति सचेत कर सकते है.

World AIDS Day 2021: Messages, Quotes, Slogans and WhatsApp Status

1. भेदभाव नहीं है उपचार,

एड्स पीड़ितों को बाँटें प्यार.

2. हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं

आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा.

3. एड्स दिवस पर है नारा,

एड्स मुक्त हो विश्व सारा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं,

इस बीमारी से पीड़ित को उपचार बताएं.

5. एड्स से बचाव का आसान विकल्प,

सुरक्षित यौन सम्बन्ध का संकल्प.

6. एचआईवी को अपना सबसे बुरा दुश्मन बनने दो,

एचआईवी /एड्स से लड़ो अपना जीवन न खोएं, एचआईवी से दूर रहे.

7. जो सुरक्षा से दोस्ती तोडेगा,

वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा.

8. रिश्ते के प्रति रहे वफादार,

नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार.

9. आज से तुम खाओ कसम,

सुरक्षित बनाओ यौन संबंध

10. एड्स के बारे में जानिए और दूसरो को भी बताइए कि एड्स मरीजो से नफरत न करें,

क्योंकि एड्स छूने से बात करने से साथ खाना खाने से नहीं फैलता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT