Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Wind Day 2021: इन मैसेज, कोट्स से दें ग्लोबल विंड डे की बधाई

World Wind Day 2021: इन मैसेज, कोट्स से दें ग्लोबल विंड डे की बधाई

World Wind Day 2021:  साल 2007 में वर्ल्ड विंड डे ( World Wind Day ) की शुरूआत यूरोप से हुई थी.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Global wind day importance and quotes</p></div>
i

Global wind day importance and quotes

स्रोत : www.egat.co.th

advertisement

World Wind Day 2021 Wishes: 15 जून को वर्ल्ड विंड डे (World Wind Day 2021) के रूप में जाना जाता है, इसे ग्लोबल विंड डे भी कहा जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो को पवन ऊर्जा और उसकी शक्ति के उपयोग के बारे में जागरूक करना होता है.

इतना ही नहीं इसके फायदे और कामकाज को भी देखा जाता है. विंडयूरोप के अनुसार, तटवर्ती हवा को अब ऊर्जा के सबसे सस्ते रूप के रूप में देखा जाता है, खासकर यूरोप में पवन टरबाइन का उपयोग बिजली पैदा करने में होता है.

दुनिया भर के कई क्षेत्रों में पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए विशाल टर्बाइन रहते है. साल 2007 में वर्ल्ड विंड डे ( World Wind Day ) की शुरूआत यूरोप से हुई थी और साल 2009 में इसे दिन को वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा. हम आपकों इस वर्ल्ड विंड डे पर कुछ कोट्स बता रहे है जिन्हें शेयर कर आप शुभकामनां दे सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

World Wind Day 2021 Wishes, Quotes

1. हवा से है स्वच्छ ऊर्जा की सम्भावनाएँ,

आओ मिलकर विश्व पवन दिवस मनाएं.

2. प्रकृति को बिना नुकसान पहुंचाए

पवन ऊर्जा का दोहन करें,

अगर कही कोई कमी और समस्या हो

तो तकनीकी में संशोधन करें.

विश्व पवन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं

3. देश के युवा पवन ऊर्जा में देश को अग्रणी बनाएं,

आपको ‘विश्व पवन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. हवा में छुपी ऊर्जा को जानिए,

विज्ञान की ताकत को पहचानिये.

विश्व पवन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं

5. पवन की असीमित ऊर्जा के दोहन में

प्रकृतिक हवा प्रदूषित नहीं होती है,

विश्व पवन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jun 2021,09:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT