advertisement
बिहार के रोहतास में देहरी-डालमियानगर परिषद नगरपालिका का वेस्ट मैनेजमेंट खराब स्थिति में है. दो छात्रों ने स्थिति जानने के लिए खुद सर्वे किया. दोनों छात्रों ने सर्वे में पाया कि पटना और आसपास रहने वालों में सिर्फ 60% लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग फेंकने की जानकारी है.
सिर्फ कूड़ा ही नहीं ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम भी स्थिति को बदतर बना रहे हैं
पटना के रहने वाले छात्र प्रहर्ष अग्रवाल कहते हैं कि- आप देख सकते हैं मैं सोन कैनाल के करीब हूं यहां से खराब पानी जा रहा है जो आगे जाकर गंगा में मिलेगा और गंगा को प्रदूषित करेगा लोगों का पैसा गंगा को साफ करने में खर्च हो रहा है जिससे वेस्टवाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा सकता है शुरुआत में ही ये बहुत सस्ता भी है लेकिन यहां की हालत देखिये ये सड़क है, न कि ड्रेन
'प्रशासन से बस आश्वासन मिलता है'
हमने अपनी इस चिंता को प्रशासन के सामने भी रखा जैसे सीएम, अर्बन सेक्रेटरी, ब्लॉक लेवल, जिला स्तर पर भी लेकिन हमारी शिकायत एक जगह से दूसरे जगह ही जा रही है लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है
मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी अथॉरिटी इस पर ध्यान दें और प्लान बनाएं वेस्ट मैनेजमेंट के लिए हमारे शहर के लिए इससे हमारे शहर का भविष्य सुरक्षित होगा मुझे लगता है कि लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है जो युवा हैं उन्हें हमारे समाज में आगे बढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए.
(सभी 'माई रिपोर्ट' ब्रांडेड स्टोरिज सिटिजन रिपोर्टर द्वारा की जाती है जिसे क्विंट प्रस्तुत करता है. हालांकि, क्विंट प्रकाशन से पहले सभी पक्षों के दावों / आरोपों की जांच करता है. रिपोर्ट और ऊपर व्यक्त विचार सिटिजन रिपोर्टर के निजी विचार हैं. इसमें क्विंट की सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined